4g Smart Meter: UP में अब स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की तैयारी चल रही है. जो की 4G होगा. और इसका इंस्टॉलेशन उत्तर प्रदेश में अगले महिने यानी की जुलाई से शुरू हो जाना लगभग तय है। आपको अधिक जानकारी के लिए बता दें कि नॉर्मल बिजली मीटर से 4g Smart Meter से बहुत ही अलग होता है.
इस पोस्ट में
पुराने टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे मीटर को अपग्रेड कर नए 4g Smart Meter में तब्दील कर दिया जाएगा. जिससे लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल प्रदेश में पुरानी टेक्नोलॉजी पर 12 लाख मीटर काम कर रहे हैं. जिनको अपग्रेड करके स्मार्ट मीटर में बना दिया जाएगा.
UPPCL यानी कि यूपी पावर कॉपोरेशन लिमिटेड द्वारा 2G या 3G स्मार्ट मीटर को बदल कर 4G में अपग्रेड कर दिया जाएगा. इस पर 1 जुलाई 2022 से काम भी शुरू हो जाएगा. पिछले 1 साल से प्रदेश में स्मार्ट मीटर को नहीं लगाया जा रहा है.
आपको बता दें, इस पुरानी पर आधारित बिजली के मीटर का उपभोक्ता परिषद लगातार विरोध करता आया है, और नए स्मार्ट मीटर की समर्थन में रहा है. जैसे की ऊपर बताया है कि नया प्रीपेड मीटर 4G टेक्नोलॉजी बेस्ड होंगे.
अगर 4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर की बात की जाए, तो यह बिल्कुल मोबाइल रिचार्ज के प्लान की तरह ही काम करता है. उसमें आपको बिजली के लिए भी रिचार्ज करवाना होगा. इससे आपको हर महीने बिल भरने का झंझट तो खत्म ही हो जाएगा.
आपके इस स्मार्ट मीटर पर जितने का रिचार्ज होगा, आप उतनी ही बिजली का इस्तेमाल कर सकेंगे. औऱ जब पैसे खत्म हो जाएंगे तो आपको रिचार्ज भी करना होगा.
ये हैं रैपर चाय वाला, गजब रैप करते हैं, यहां चाय के साथ रैप फ्री में सुनने के मिलेगा
अब WhatsApp पर भेजे मैसेज को Edit कर सकेंगे, अपडेट के बाद मिलेगा ये नया फीचर..
4G स्मार्ट प्रीपेड मीटर की जरूरत सिर्फ इसलिए पड़ी है कि इससे लोग समय से बिजली बिल का भुगतान करेंगे और जितनी जरूरत होगी लोग उतनी बत्ती को यूज करेंगे. इसके साथ ही बिजली चोरी, मीटर के साथ छेड़खानी आदि समस्याओं पर रोक लग सकेगी।