Categories: सेहत

मड थेरेपी से सिरदर्द व स्ट्रेस से पाएं छुटकारा

Published by

आप जानते हैं कि हमारा शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है पृथ्वी जल वायु अग्नि आकाश इसी से पृथ्वी मिट्टी हमारे शरीर के अंदर किसी भी प्रकार के असंतुलन को ठीक करने में सक्षम होती है पता दे मिट्टी में बहुत पैसे खर्च होते हैं जो शरीर को डिटॉक्स करते हैं ऐसे में मड थेरेपी के द्वारा कई रोगों का इलाज किया जाता है इससे स्किन से संबंधित समस्या तनाव दर्द बेचैनी आदि का समाधान किया जाता है।

प्राकृतिक चिकित्सा हमेशा से इलाज का बेस्ट ऑप्शन होता है क्योंकि यह जड़ से समस्याओं को दूर कर देता है और इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता मैं थेरेपी नेचुरल चिकित्सा का ही एक हिस्सा है चलिए अब हम आपको कि से जुड़ी जानकारी व फायदे बताते हैं

क्या है मड थेरेपी व मिट्टी का प्रयोग

आपको बता दें कि सरल भाषा में कहें तो मिट्टी से शरीर पर लेप कर जो उपचार किया जाता है उसे मृत चेहरे पर कहते हैं टीआई के मुताबिक आयुर्वेद में कहा गया है कि हमारे शरीर पांच तत्वों से मिलकर बना है जिसमें पृथ्वी या मिट्टी मुख्य अब आपको बता दें कि मर थेरेपी में कैसे मिट्टी प्रयोग होती है।

इस में प्रयोग होने वाली मिट्टी जमीन के करीब 4 से 5 फीट नीचे से निकाली जाती है जिसमें एक्टीनोमाइसीट्स नाम का जीवाणु पाया जाता है इस जीवाणु की खास बात यह है कि यह मौसम के अनुसार अपना रूप बदलता रहता है जब यह पानी और मिट्टी के साथ मिल जाता है तो सोंधी खुशबू आती है।

मड थेरेपी से पीरियड में मिलता है आराम

आपको बता दें महिलाओं में पीरियड की समस्या आम बात होती है लेकिन इसके वजह से यू यूट्रेस हाथ पैर कमर और ब्रेस्ट में दर्द होता है इसके अलावा थकान महसूस होना भूख कम लगना वजन का बढ़ना और कब जैसी समस्या होने लगती है ऐसे में मड थेरेपी एक अच्छा विकल्प होता है जिसमें पीरियड के दर्द से राहत पाने के लिए मिट्टी की पट्टी अपने पेट में रखें इससे दर्द में राहत मिलेगी अनियमित पीरियड के लिए मड थेरेपी बहुत ही उपयोगी है।

स्किन की प्रॉब्लम से मिलेगा छुटकारा

आपको बता दें मड थेरेपी के जरिए छोरियां मुंहासे त्वचा का रूखापन सफेद दाग हुआ कुछ तो रूप से राहत मिलती है बता दें इस थैरेपी से इस स्क्रीन की ग्रोइंग अपने आप बढ़ जाती है इतना ही नहीं यदि आपके स्कूल में कसाव आता है तो इस थैरेपी से स्किल्सॉफ्ट हो जाती है अगर आपके शरीर में खुजली याद आने की समस्या है तो मड थेरेपी से इतनी प्रॉब्लम को दूर किया जा सकता है

आंखों के लिए है अच्छा विकल्प

आजकल टेक्नोलॉजी का दौर है ऐसे में लगातार कई घंटों तक कंप्यूटर को मोबाइल चलाना हम से बात हो गई है लेकिन हमारी आंखें लगातार डिवाइस चलाने के कारण थक जाती हैं और उन में दर्द शुरू हो जाता है ऐसी स्थिति में आप तलवे में मिट्टी का लेप लगाएं ऐसा करने पर आपकी आंख में काफी आराम मिलेगा अच्छी बात यह है कि इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है।

बुखार व सिर दर्द में है कारागार

जैसा कि हमने पहले बताया कि आज का लगातार काम करते रहना लैपटॉप चलाना मोबाइल चलाने से हमारा दिमाग थक जाता है और अंत में सिर दर्द चालू हो जाता है ऐसे में हम सिर दर्द होने पर इस मिट्टी का लेप लगाकर सिर दर्द से छुटकारा पा सकते हैं इसके अलावा यह बुखार उतारने के लिए उपयोग में लाई जाती है।

कब्ज की प्रॉब्लम को दूर करें

आज के समय कब जिया पाचन की समस्या बिल्कुल आम बात हो गई है क्योंकि हम दिन भर में अनियमित फास्ट फूड का प्रयोग कर रहे हैं ऐसे में पाचन संबंधी प्रॉब्लम होना लाजमी है अगर आप पाचन की प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं तो पेट में मिट्टी का लेप करें जिससे आप का पाचन तंत्र बेहतर हो जाएगा इसके अतिरिक्त या मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ाने में भी काम करता है इन सब के उपयोग से पहले आप चिकित्सक का परामर्श अवश्य लें।

Share
Published by

Recent Posts