करोड़ो में बिके चुनावी बांड…देखिये पूरा ब्यौरा

Published by

कुछ भी बेंचा जा सकता है और अगर सामर्थ्य हो तो कुछ भी खरीदा भी जा सकता है,चुनावी बांड भी इन्ही में से एक हैं जिनकी बिक्री और खरीद भारी मात्रा में हो रही है जिसका पूरा ब्यौरा हम आपको दे रहे हैं,उससे पहले आपको यह बता दें कि हम जो आँकड़े आपको देने जा रहे हैं यह आँकड़े SBI द्वारा RTI प्रोसेस को दिये गये एक जवाब से प्राप्त हुये हैं जो जनवरी 2022 के हैं।

कुल 1200 करोड़ रुपये के खरीदे गये बांड

अलग अलग राज्यों का विवरण देने से पूर्व आपको यह बता दें कि अक RTI का जवाब देते हुये SBI ने बताया कि जनवरी 2022 में चुनावी बांड की बिक्री बहुत बड़ी संख्या में हुई,आंकड़ों के तौर पर बिक्री की कुल क़ीमत 1200 करोड़ रु है जो की एक बड़ी राशि है।

मुम्बई में हुई सर्वाधिक बिक्री

रिपोर्ट में कुल 6 शहरों के आँकड़े दिए गए हैं और यह बताया गया है कि इन शहरों में कितने बॉन्ड की बिक्री हुई,इसमें मुम्बई का स्थान सबसे पहले है क्योंकि चुनावी बांड की बिक्री सबसे ज्यादा मुम्बई में ही हुई है,आपको बता दें कि जनवरी 2022 में कुल 489.5 करोड़ के बांड की बिक्री हुई है।

दूसरे नम्बर पर रहा चेन्नई

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई चुनावी बांड की बिक्री में मुम्बई के बाद दूसरे स्थान पर रही है,जहाँ मुम्बई में जनवरी 2022 में 489.5 करोड़ के बांड की बिक्री हुई तो वहीं चेन्नई में कुल 227.5 करोड़ के बांड बिके और यह दूसरे स्थान पर रहा।

चेन्नई के बाद कोलकाता ने बनाई जगह…

मुम्बई और चेन्नई के बाद तीसरा स्थान कोलकाता का रहा है,आंकड़ो के तौर पर कोलकाता में जनवरी 2022 में कुल 154.48 करोड़ के चुनावी बांड की बिक्री हुई है।

हैदराबाद और नई दिल्ली को मिला क्रमश चौथा और पांचवा स्थान

अब और आगे बढ़कर आंकड़ो को देखें तो पता चलता है की इस लिस्ट में चौथा स्थान हैदराबाद के रहा है हैदराबाद में कुल 126 करोड़ के चुनावी बांड बेंचे गये,वहीं पांचवे स्थान पर रहते हुये नई दिल्ली में कुल 117.62 करोड़ के चुनावी बांड की बिक्री की गयी।

सबसे नीचे रहा गुजरात…का गांधी नगर

अब इस सूची के सबसे निचले शहर की बात करते है यह शहर गुजरात का गांधी नगर है आपको बता दें कि गुजरात के गांधी नगर में जनवरी 2022 में कुल 33 करोड़ के चुनावी बांड बेंचे गये और इसी के साथ यह सबसे निचले पायदान पर रहा।

Share
Published by

Recent Posts