GDP Growth: ऑनलाइन वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube के कारण भारत के सकल घरेलू उत्पाद यानी कि GDP में 10,000 करोड़ रुपए का योगदान आया है। GDP Growth ने प्रत्यक्ष रूप से लगभग 7.5 लाख लोगों को फुल टाइम जॉब के समानांतर आय का स्रोत भी दिया है। ये जानकारी एक रिपोर्ट में दी गई है। “ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स” के विश्लेषण पर आधारित ‘यूट्यूब प्रभाव’ रिपोर्ट में यह कहा गया है कि भारत में 4,500 से ज्यादा YouTube Channel के पास अपने-अपने 10 लाख से ज्यादा subscriber थे।
इस पोस्ट में
GDP Growth : आपको बता दें कि ऑक्सफोर्ड इकोनॉमिक्स ने YouTube के प्रभाव का आकलन करने के लिए 4,021 YouTube यूजर्स, 5,633 क्रिएटर्स एवं 523 व्यवसायों का सर्वेक्षण किया। भारत में एक लाख रुपए से अधिक का सालाना राजस्व कमा रहे Channel की संख्या सालाना आधार पर वर्ष 2021 में 60 फीसदी से अधिक बढ़ गई।
रिपोर्ट के अनुसार ‘यूट्यूब के क्रिएटिव इकोसिस्टम ने साल 2021 में देश की GDP में 10,000 करोड़ रुपए से अधिक का योगदान दिया एवं भारतीय अर्थव्यवस्था में 7,50,000 से ज्यादा पूर्णकालिक नौकरियों के बराबर आय के स्रोत उपलब्ध कराए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तरीके से अपना आर्थिक प्रभाव दिखाया। इसके अलावा YouTube ने कई गतिविधियों को प्रेरित एवं समर्थन किया जिसका असर आर्थिक रूप से दिखा।
YouTube ने एक ब्लॉग में यह कहा कि उसके प्लेटफॉर्म पर 2021 में केवल Health संबंधी videos को 30 अरब से ज्यादा बार देखा गया है। YouTube ने यह कहा है कि इसे देखते हुए अपने Platform पर नारायण हेल्थ, मणिपाल हॉस्पिटल्स, मेदांता एवं शाल्बी मल्टी-स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स को भी जोड़ा जा रहा है। ताकि 100 से ज्यादा हेल्थ कंडीशन के बारे में भी भरोसेमंद एवं विश्वसनीय कॉन्टेंट दिखाया जा सके।
ट्रैक्टर ट्राली पे सवार होकर कहां चले ये लोग, हम भी चल दिए इनके साथ
रिपोर्ट में यह कहा है कि अभी YouTube का हर 2 में से 1 यूजर अपनी नौकरी में और अच्छा करने के लिए YouTube पर मौजूद वीडियोज का यूज अपनी स्किल को और भी बेहतर बनाने में कर रहा है। इसके अलावा लगभग 45 फीसदी लोग किसी जॉब के लिए नई स्किल सीखने का काम भी YouTube वीडियोज के जरिए कर रहे हैं। 83 फीसदी अभिभावकों ने माना है कि YouTube ने शिक्षा को पहले से और अधिक मनोरंजक बना दिया है।
लोग इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि पारंपरिक पढ़ाई के तौर-तरीकों के साथ ही YouTube एक बेहतर सप्लीमेंट के रूप में भी काम कर रहा है। 76 प्रतिशत शिक्षक इस बात से सहमत हैं कि YouTube छात्रों को सीखने में मददगार है।
YouTube में भारत के डायरेक्ट “इशान जॉन चटर्जी” ने यह कहा है कि ‘हम अपने दर्शकों को मूल्यवान कौशल सीखने व ज्ञान तक पहुंच प्राप्त करने में सक्षम बनाने के तरीकों में भी निवेश करना जारी रखते हैं। जो उन्हें अपनी क्षमता हासिल करने तथा अपने सपनों का पालन करने में भी मदद करता है।’
YouTube ने घोषणा की है कि वह हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, गुजराती, बंगाली एवं अंग्रेजी में 100 से ज्यादा चिकित्सा स्थितियों को कवर करने वाली विश्वसनीय सामग्री बनाने एवं बढ़ाने के लिए (नारायण, मणिपाल, मेदांता तथा शाल्बी सहित) और ज्यादा स्वास्थ्य संस्थानों के साथ काम करने के प्रयासों का और विस्तार करेगा।