आपका 5-Star AC अब अगले महीने से हो जाएगा 4-star, जाने क्यों पड़ेगा रेटिंग पर असर

5-Star AC

Air Conditioner

5-Star AC: Air Conditioner की रेटिंग (Rating) अगले महीने से जल्द बदलने वाली है. तो अगर ऐसे में आपने इस साल 5 star rating वाला AC खरीदा है तो अब वो अगले महीने से 4-star वाला हो जाएगा.


AC की कीमतों में भी होगी 7 से 10 परसेंट की वृद्धि

बदल जाएंगे 1 जुलाई से नियम


5-Star AC, Air Conditioners (AC) की एनर्जी रेटिंग को लेकर अगले ही महीने से रूल्स (Rules) चेंज होने जा रहे हैं. नई रिपोर्ट के मुताबिक, 1 जुलाई से AC की रेटिंग्स में बदलाव कर दिए जाएंगे. जिसका मतलब 5-स्टार AC मॉडल के लिए ज्यादा एनर्जी एफिशियंसी गाइडलाइन्स (guidelines) जारी की जाएगी. जानिए इसका क्या असर पड़ेगा आम लोगो पर.

5-Star AC

स्टार रेटिंग क्या है?

सबसे पहले यह जानना बेहद जरूरी है कि स्टार रेटिंग होती क्या है. AC या दूसरे एप्लायंसेज में स्टार रेटिंग एनर्जी एफिशियंसी को दर्शाती है. इस रेटिंग को BEE यानी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी जारी करता है. इससे बायर्स को यह पता चलता है कि AC को चलाने के लिए कितनी पावर की आवश्यकता होगी.

ज्यादा स्टार मतलब होता है ज्यादा एनर्जी सेविंग और इसके साथ ही कम बिजली बिल. ये रेटिंग EER यानी एनर्जी एफिशिएंसी रेशियो पर बेस्ड होता हैं. बायर्स एनर्जी रेटिंग को ISEER रेटिंग स्टैंडर्ड से चेक कर देख सकते हैं. यह वर्ष 2018 से मेंडेटरी यानी जरूरी कर दिया गया था.

दरअसल ISEER CSTL (कूलिंग सीजनल टोटल लोड) और CSEC (कूलिंग सीजनल एनर्जी कंजम्पशन) का रेशियो (Ratio) होता है. आसान भाषा में इसे कहे तो AC एक वर्ष में कितनी हीट (Heat) यानी गर्मी को रिमूव कर सकता है और इस कार्य के लिए ये कितनी एनर्जी लेगा उसका रेशियो है.

Windows और Split AC की रेटिंग में अंतर रहेगा

जैसे ही नई स्टार रेटिंग आ जायेगी सभी एसी एनर्जी रेटिंग का स्टार एक कम हो जाएगा. यानी इस साल खरीदा गया 5 Star AC अगले महीन से 4 Star AC हो जाएगा. Windows और Split AC दोनों के लिए Star सेम नहीं होगा. दोनों की ही रेटिंग में थोड़ा बदलाव होगा.

5-Star AC

फर्क पड़ेगा कीमतों पर

एक रिपोर्ट के मुताबिक नई रेटिंग से AC की कीमतें 7 से 10 परसेंट तक बढ़ सकती है. इसका कारण प्रोडक्शन कॉस्ट (Production Cost) का बढ़ना बताया गया है.

बदलाव होंगे दूसरे प्रोडक्ट में भी

फ्रिज (Fridge) पर भी पड़ेगा इसका असर. मगर ये बदलाव अगले वर्ष देखने को मिलेगा. मतलब जनवरी 2023 से फ्रिज की भी रेटिंग में भी बदलाव किया जाएगा. Economic Times की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनियों ने बताया है कि कॉस्ट बढ़ने की वजह से 4 और 5 Star फ्रिज बनाने में काफी दिक्कत आएगी.

5-Star AC

Adarsh Anand जब लड़की बन कर वीडियो बनाते थे तो लोग क्या क्या बोलते थे? सुनिए

पृथ्वी पर आने वाले हैं दूसरी दुनिया के लोग… चीन का दावा एलियंस से चीनी वैज्ञानिकों ने किया संपर्क

Star Rating बदलने में 6 महीने की देरी

BEE ने AC के लिए एनर्जी रेट बदलने का समय जनवरी 2022 को फिक्स किया था. लेकिन कंपनियों की रिक्वेस्ट के बाद ही इसे 6 महीने के लिए और बढ़ा दिया गया था. कंपनियों की दलील थी कोविड के कारण पुराना स्टॉक अभी खत्म नहीं हुआ है. इस वजह से ही उन्हें ज्यादा समय चाहिए.

अब आगे कब होगी एनर्जी रेटिंग में बदलाव

AC के लिए फिर से रेटिंग में चेंज वर्ष 2025 में होगी. 1 जुलाई से लागू होने वाला ये बदलाव दिसंबर 2024 तक जारी रहेगा.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts