Categories: न्यूज़

Prayagraj: दोस्तों ने ललकारा दोस्त की मर्दानगी को, तो युवक ने खा ली Viagra की ओवरडोज़..

Published by
Prayagraj

Prayagraj: उत्तर प्रदेश में बसे शहर प्रयागराज में शादी के कुछ दिनों बाद ही दोस्तों की सलाह पर एक युवक ने वियाग्रा की हद से ज्यादा गोलियां खा ली जिसके बाद उसकी हालत नाजुक हो गई उस युवक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा और उसका ऑपरेशन किया गया।

Viagra का ओवरडोज लेना युवक को पड़ा महंगा

यूपी के Prayagraj में कुछ दिनों पहले एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे।दरअसल एक शख्स में ज्यादा आनंद पाने के लिए अपनी जिंदगी को ही खतरे में डाल दिया ।एक युवक जिसकी उम्र सिर्फ 28 साल है उसने शादी के कुछ दिनों बाद ही वियाग्रा की ओवरडोज लेना शुरू की,जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। यह पूरा मामला तब शुरू हुआ जब 3 महीने पहले उसकी शादी हुई।

Prayagraj, जिसके बाद उस युवक के दोस्तों ने उसकी मर्दानगी को ललकारा और सेक्स पावर बढ़ाने के लिए वियाग्रा जैसी दवा लेने की सलाह दे दी।दोस्तों की सलाह पर युवक ने 25 से 30 मिलीग्राम वियाग्रा खाना शुरू कर दिया । लेकिन उसे ऐसा प्रतीत हो रहा था कि उसे संतुष्टि नहीं मिल रही है। इस पर उसके दोस्तों ने वियाग्रा की खुराक बढ़ाने की सलाह दे दी ।और पीड़ित युवक ने इसके बाद 200 मिलीग्राम वियाग्रा खाना शुरू कर दिया जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई।

Prayagraj में पीड़ित युवक को हुई नई परेशानी

Prayagraj

पीड़ित युवक के प्राइवेट पार्ट में ऐसा तनाव हुआ जो 20 दिन बाद भी खत्म नहीं हुआ। युवक से पीड़ित होकर उसकी दुल्हन अपने मायके को चली गयी। फिर किसी तरह उसके मायके वालों ने उसे मना कर वापस ससुराल भेजा, लेकिन बात जस की तस रही। पीड़ित युवक को अस्पताल में भर्ती करवाने के बाद उसकी पत्नी वहाँ से चली गई। ऑपरेशन करने के बाद डॉक्टरों ने पीड़ित युवक की स्थिति तो सामान्य कर दी लेकिन साथ में यह भी साफ कह दिया कि यह समस्या अब आजीवन उसके साथ बनी रहेगी।

उस युवक को बताया गया कि वह संतान तो पैदा कर सकता है लेकिन उसके प्राइवेट अंग का तनाव अब कभी खत्म नहीं होगा। जिसकी वजह से उसे पब्लिक प्लेस पर जाने के लिए लंगोट या फिर किसी टाइम कपड़े को पहनने की सलाह दी जाएगी। हाला के संगम नगरी कहे जाने वाले प्रयागराज के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने इस बीमारी को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है। और दुर्लभ पेनाइल प्रोस्थेसिस ऑपरेशन कर उसकी सभी समस्याओं को दूर करने का दृढ़ निश्चय लिया।

किस नेता को अपना DNA चेक करना चाहिए बता रहे हैं Manish Kashyap

महिला ने समुद्र की लहरों के बीच बच्चे को दिया जन्म, Social Media पर खूब वायरल हो रही

मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों के अनुसार पीड़ित युवक जल्द ही फिर सामान्य ढंग से जीवन व्यतीत करने लगेगा।और उसे अपनी पत्नी से संबंध बनाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी।

Prayagraj

डॉक्टरों की सलाह पर ही ले ऐसी दवाई

अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ दिलीप चौरसिया टीम की कामयाबी से बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित युवक ने 2 महीने पहले उनसे संपर्क किया था ।उसकी शादी थोड़े दिनों पहले ही हुई थी ।डॉ दिलीप चौरसिया ने कहा की मरीज वियाग्रा का सेवन पहले से ही करता था और अपने विवाह के बाद उसने उसकी खुराक बढ़ा दी। इसका दुष्परिणाम यह हुआ कि संबंध बनाने की उसकी क्षमता खत्म हो गई और स्खलन पूर्ण रुप से बंद हो गया।डॉक्टरों ने लोगों को वियाग्रा का डोज डॉक्टर की सलाह पर लेने के लिए प्रेरित किया है।

डॉ दिलीप चौरसिया ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान पीड़ित युवक के प्राइवेट पार्ट में पेनाइल प्रोस्थेसिस प्रत्यारोपित किया गया। जिससे कि राजधानी दिल्ली से मंगाया गया था ।इसकी कीमत ₹35000 आंकी गई है ।उन्होंने कहा मरीज की हालत अब ठीक है और अगले 1 सप्ताह के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।

Recent Posts