Categories: राजनीती

Yogi Adityanath Oath Ceremony: भाजपा योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी में

Published by
Yogi Adityanath Oath Ceremony

Yogi Adityanath Oath Ceremony: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लौटी भाजपा अब नई सरकार के गठन की तैयारियों में जुटी हुई है। सीएम के चेहरे के रूप में योगी आदित्यनाथ का नाम पहले से तय है। लेकिन ऐसे में मंत्रिमंडल का खाका क्या होगा इस पर मंथन चल रहा है। पुराने तथा नए चेहरों का सामंजस्य इस मंत्रिमंडल में दिख सकता है। इसके अलावा भी योगी आदित्यनाथ की ताजपोशी का समारोह इस बार भव्य मनाने की पूरी तरह से तैयारियां कर ली गई हैं। इसके लिए इकाना स्टेडियम को सजाया जा रहा है। वाईफाई योगी आदित्यनाथ दूसरी बार प्रदेश के सीएम के तौर पर शपथ लेंगे।

कार्यक्रम के गवाह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी होंगे

बता दें कि योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह के साक्षी स्वयं पीएम नरेंद्र मोदी बनेंगे। उनकी आवागमन को भी लेकर तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी का हेलीकॉप्टर 112 हेड क्वार्टर पर उतरेगा। वहां से वह सड़क मार्ग के जरिए ही इकाना स्टेडियम पहुंचेंगे। इकाना स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम के मुख्य मंच पर दिखेंगे। उनके अलावा भी कई सीनियर नेता इस मंच पर नजर आ सकते हैं।

इस समारोह में आने वालों का मुंह मीठा कराया जाएगा

Yogi Adityanath Oath Ceremony 25 मार्च को इकाना स्टेडियम में होने वाले योगी सरकार 2.0 के शपथ ग्रहण समारोह में लगभग 80 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है। इस समारोह में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए मिठाई सहित पानी की व्यवस्था की जा रही है। हालांकि जिला आपूर्ति अधिकारी सुनील कुमार को इस पूरे काम का जिम्मा सौंपा गया है। इसमें एफएसडीए तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों को लगाया गया है। लगभग 100 अधिकारियों के हवाले पूरी व्यवस्था की जिम्मेदारी रहेगी।


Yogi Adityanath Oath Ceremony

भारतीय जनता पार्टी बड़े लक्ष्य की तरफ

Yogi Adityanath Oath Ceremony योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के साथ ही यूपी में भारतीय जनता पार्टी एक बड़े लक्ष्य की तरफ बढ़ती दिखेगी। एक भारतीय जनता पार्टी नेता के मुताबिक ये सरकार इस तरह का काम करेगी कि आने वाले 25 सालों में भाजपा के अलावा प्रदेश को कोई दूसरा विकल्प नहीं दिखेगा। जबकि सरकार के काम पहले दिन से ही नजर आने लगेंगे, जिसमें एक साथ सबका साथ और सबका विकास दिखेगा। हालांकि नई सरकार का फोकस महिलाओं के साथ युवाओं तथा रोजगार के अवसर दिलाने पर रहेगा। योजनाएं तो बनी रही है सरकार बनते ही जल्दी सरकारी भर्तियां शुरू की जाएंगी। इसमें महिलाओं को भी वरीयता दी जाएगी।

ऐसा गांव जहाँ हिन्दू और मुस्लिम आपस में शादी करते है एक परिवार में भाई हिन्दू तो दूसरा भाई मुस्लिम

यूपी का अनोखा शहर, जहां आज भी लोग ‘र’ बोलने से करते हैं परहेज लोग , जानें आखिर क्या है वजह

दिखेगा बुलडोजर का भी प्रभाव

Yogi Adityanath Oath Ceremony उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के पीछे बुलडोजर की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। यानी कि कानून व्यवस्था के मामले में सरकार की कार्यवाही के लोगों ने भी तारीफ की है। हालांकि नई योगी सरकार के गठन से ही बुलडोजर का प्रभाव दिखेगा। सुरक्षा व्यवस्था तथा अपराधियों को सजा दिलाने के मामलों को लेकर फॉरेंसिक साइंस की मदद की भी बात अभी से होने लगी है। जबकि ऐसे में आगे भी माफिया तथा अपराधियों के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी।

Yogi Adityanath Oath Ceremony



Recent Posts