Categories: राजनिति

Yogi Adityanath Oath Ceremony: कल शाम होगा योगी का शपथ ग्रहण, ये हस्तियां रहेंगी मौजूद

Published by
Yogi Adityanath Oath Ceremony: कल 25 मार्च को भाजपा उत्तर प्रदेश में फिर से इतिहास लिखने जा रही है।पिछले 3 दशकों से चला आ रहा मिथक तोड़ते हुए गोरखपुर से सांसद रहे लोकप्रिय नेता योगी आदित्यनाथ लगातार दूसरी बार भारत की सबसे बड़ी आबादी वाले सूबे उत्तर प्रदेश की सत्ता संभालेंगे।

लखनऊ का इकाना स्टेडियम सजकर तैयार,45 हजार लोग बनेंगे गवाह

Yogi Adityanath Oath Ceremony
Yogi Adityanath Oath Ceremony

Yogi Adityanath Oath Ceremony योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के लिए लखनऊ के इकाना स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। 45 हजार दर्शक,पार्टी कार्यकर्ता,VIP’S इस पल के गवाह बनेंगे।पार्टी नेतृत्व के निर्देश का पालन करते हुए up की हर विधानसभा से 100-150 लोगों को कार्यक्रम स्थल पहुंचने को कहा गया है।पार्टी निर्देशों के अनुसार शपथ ग्रहण में आने वाले हर वाहन पर पार्टी का झंडा लगाने को कहा गया है।

अमौसी एयरपोर्ट से लेकर स्टेडियम तक जाने वाले रूट को पार्टी झंडों,फूलों आदि से सजाया जा रहा है।लखनऊ के 130 चौराहों को फूल मालाओं से सजाया जा रहा है।देश के सबसे बड़े सूबे के मुख्यमंत्री बनने का गौरव हासिल करने वाले योगी आदित्यनाथ यहां शाम चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

12 सूबों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और तमाम गणमान्य लोग रहेंगे शामिल

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, ग्रह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री,योग गुरु बाबा रामदेव,प्रमुख मठों के महंत एवं साधु-संत,सामाजिक कार्यकर्ता, बड़े उद्योगपति, साहित्यिक सहित कई गणमान्य हस्तियों को समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है।

इतनी तेज धूप में आखिर क्यों इतने दिनों से रोड के बीच बने गढ़े में सो रहा ये आदमी

जहरीली टॉफी खाने से चार बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

शपथ ग्रहण से पहले प्रमुख मंदिरों में होगा पूजन

Yogi Adityanath Oath Ceremony

कल सुबह यानि योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण करने से पहले प्रदेश के प्रमुख मंदिरों,मठों में विशेष पूजन किया जाएगा।महंत योगी आदित्यनाथ को सूबे की सरकार विघ्नरहित चलाने के लिए मंदिरों में पूजन एवं पाठ चलेगा।

Yogi Adityanath Oath Ceremony

Recent Posts