Categories: राजनिति

yogi adityanath को गोरखपुर शहर से उम्मीदवार चुना गया तो अखिलेश यादव ने कसा तंज

Published by

योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर का उम्मीदवार चुना गया

योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर और केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज के सिराथू से चुनाव लड़ेंगे

yogi Adityanath: लोगों में कयास लगाए जा रहे थे कि योगी बनारस से लड़ेंगे, कोई कहता था मथुरा से लड़ेंगे और कोई कहता था कि अयोध्या से चुनाव लड़ेंगे ।पहले yogi adityanath के अयोध्या से चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे थे । लेकिन पार्टी के यूपी चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया है कि-

” मैं स्वयं उनसे बात करता था । उन्होंने कहा कि मैं 403 विधानसभा सीटों में से किसी भी सीट में से जहां से पार्टी कहेगी । मैं चुनाव लड़ूंगा ।कोई आग्रह किसी जगह से नहीं था। पार्टी ने तय किया कि योगी जी को गोरखपुर शहर से ही लड़ाया जाए।”

पार्टी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज की सिराथू सीट से उम्मीदवार चुना गया

yogi adityanath

बीजेपी पार्टी ने yogi adityanath को गोरखपुर और पार्टी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को प्रयागराज सिराथु सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट किया है कि –

” मेरी जन्मभूमि 251 सिराथू विधानसभा जनपद कौशांबी से पार्टी प्रत्याशी बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी संपूर्ण राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।”

ये मोदी जी की एजेंट हैं, सबको पकड़ पकड़ कर मोदी की तारीफ कराती हैं

गाजीपुर फूल मंडी में मिले विस्फोटक IED को एक गहरे गड्ढे में रखकर ब्लास्ट कर दिया गया है

अखिलेश यादव ने कसा योगी आदित्यनाथ पर तंज

yogi adityanath के गोरखपुर शहर से चुनाव उम्मीदवार होने का ऐलान होने की खबर पर अखिलेश यादव ने तंज कसा ।अखिलेश यादव ने कहा कि-

अखिलेश यादव ने कस्बा योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर चुनाव लड़ने पर तंज

कभी कहते थे मथुरा से लड़ेंगे, कभी कहते थे कि अयोध्या से लड़ेंगे, कभी कहते थे प्रयागराज से लड़ेंगे । कभी कहते थे कि देवबंद से लड़ेंगे। मुझे खुशी है कि इस बात की कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें पहले ही उनके घर भेज दिया। हालांकि वह कल से गोरखपुर में है। टिकट बुक कराई गई थी उनकी 11 तारीख की लेकिन मुझे लगता है कि उन्हें गोरखपुर में ही रहना पड़ेगा। गोरखपुर से उन्हें वापस आने की जरूरत नहीं है उनको बहुत-बहुत बधाई। जनता की भेजने से पहले उन्हें बीजेपी ने उनके घर भेज दिया।

yogi adityanath

Recent Posts