Categories: सेहत

Yoga: यह पांच योगासन आपके वैवाहिक जीवन को काफी बेहतर बना सकते हैं! जाने आसन करने का तरीका

Published by
Yoga

Yoga: कई बार व्यस्त लाइफस्टाइल और जरूरत से ज्यादा तनाव लेने की वजह से व्यक्ति को  कमजोरी महसूस होने लगती है, जिसका सीधा  असर उसके वैवाहिक जीवन पर भी पड़ने लगता है और पति पत्नी के रिश्ते में खटास आने लग जाती है।

विवाहित जोड़ों के लिए योगासन

शरीर और दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए Yoga सन जरूरी होता है, यह आप लोगों ने सुना होगा । लेकिन हम आपको बता रहे हैं कि इस योगासन  हमारे वैवाहिक जीवन को भी प्रभावित करता है। वैवाहिक जीवन को बेहतर बनाने के लिए।योगासन बहुत जरूरी होता है।

कई बार व्यस्त दिनचर्या और आवश्यकता से अधिक तनाव लेने के कारण व्यक्ति को शारीरिक कमजोरी और कई तरह की मानसिक रोगों का सामना करना पड़ता है।जिससे उसका सामान्य जीवन तो प्रभावित होता ही है, लेकिन इसका सीधा असर उसके वैवाहिक जीवन पर पड़ता है। ऐसे में हमें योगासन का सहारा लेना चाहिए योगासन से केवल शरीर ही नहीं बल्कि मानसिक संतुलन भी सही रहता है। कुछ योगासनों का सहारा लेकर हम अपने जीवन को स्वस्थ और सुखी  बना सकते हैं।

पद्मासन है उपयोगी

Yoga

पद्मासन एक ऐसा आसन है जिससे हमारी मांस पेशियां और घुटने प्रभावित होते हैं पद्मासन के द्वारा हमारे शरीर में खिंचाव महसूस होता है,और इसका प्रभाव हमारे यौनशक्ति को बढ़ाने में पड़ता है। इस आसन में दोनों पैरों के पंजों को एक दूसरे के जांघ के ऊपर रखकर रीढ़ की हड्डी सीधा करते हुए बैठे।उसके बाद गहरी सांस लेते हुए ध्यान मुद्रा का अभ्यास करें।

भद्रासन से बढ़ता है धैर्य

Yoga

भद्रासन करने से हमारे अंदर धैर्य और एकाग्रता की बढ़ोतरी होती है इस आसन को करने के लिए वज्रासन में बैठकर घुटनों को दूर रखते हुए पंजे ऐसे होने चाहिए कि जमीन को छूते रहें और इसी के बीच में अपने हिप्स को रखें कि वह जमीन को स्पर्श करता रहे हाथों को घुटनों पर रखें ।

चक्रासन है कमर के लिए उपयोगी

Yoga

चक्रासन हमारे कमर दर्द के लिए काफी उपयोगी है इस आसन को करने से दिमाग बेहतर काम करता है और हमारी सोच में सकारात्मकता की बढ़ोतरी होती है इस आसन में हमारे शरीर की स्थिति चक्र के जैसी हो जाती है इसीलिए इसे चक्रासन कहा जाता है। इस आसन को करने से शरीर और रीड लचीले होते हैं।

Guddu bhaiya छोटे कद का लोग मजाक बनाते थे आज अपने छोटे कद को कैसे ताकत बना लिए

संयुक्त निदेशक डा. तबस्सुम खान सस्पेंड,उर्दू व हिंदी में लिखने का द‍िया था आदेश

सर्वांगासन क्या करें अभ्यास

Yoga

सर्वांगासन एक ऐसा आसन है जिसमें हमारे शरीर के सभी अंगो काआसन होजाता है इस आसन के द्वारा हमारी आंखों की रोशनी बढ़ती है,साथ ही साथ थायराइड ग्रंथियां सक्रिय और स्वस्थ होते हैं यह आसन हमारे शुक्र ग्रंथियों को मजबूत बनाता है और फर्टिलिटी क्षमता बढ़ाने में सहयोग करता है। इसमें सीधा लेट कर अपने दोनों पैरों को हवा में उठाते हुए शरीर का आधा से अधिक हिस्सा ऊपर होगा और हाथ से कमर को सहारा देते हुए 30 सेकंड से लेकर 1 मिनट तक रोककर रखना है। सर्वांगासन करने के बाद शवआसन जरूर करें। सर्वांगासन को खाली पेट करना चाहिए।

अनुलोम विलोम प्राणायाम भी है उपयोगी

Yoga

अनुलोम विलोम प्राणायाम मात्र एक योगासन की प्रक्रिया नहीं है बल्कि इसके द्वारा ऋषि मुनि और ध्यानी लोग अपने स्वरूप में स्थिर होने का अभ्यास करते हैं। लेकिन सामान्य रूप से इस प्राणायाम का उपयोग हम मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को दृढ़ और मजबूत कर सकते है।

इस प्राणायाम में बाएं नाक से सांस भरना है और दाएं से निकालना है फिर पुनः दाएं से भरना है और बाएं से निकालना है इसी प्रक्रिया को दोहराते हुए करना है । इस प्राणायाम को करते समय हमारी आंख बंद रहेगी और रीढ़ की हड्डी सीधी रहेगी। अनुलोम विलोम प्राणायाम से अनिद्रा टेंशन,कम होता है और गुस्से की प्रवृत्ति को कम करने में मदद मिलता है।

Recent Posts