yati narsinghanand: यति नरसिंहानंद के खिलाफ करानी पड़ी बीबीसी न्यूज़ को F.I.R. दर्ज

Published by

बीबीसी न्यूज़ टीम के साथ की बदसलूकी

हिट स्पीच के सरताज yati narsinghanand

yati narsinghanand: यति नरसिंहानंद के खिलाफ करानी पड़ी बीबीसी न्यूज़ को F.I.R. दर्जलगातार हेट स्पीच देने वाले और महिलाओं के बारे में विवादित टिप्पणी करने वाले यति नरसिंहानंद हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं। वह खुद को सच्चा हिंदुत्ववादी कहते हैं। 15 जनवरी को yati narsinghanand हरिद्वार में अनशन पर बैठे हुए थे तो बीबीसी न्यूज़ यति नरसिंहानंद का इंटरव्यू लेने के लिए वहां पर पहुंचे। बीबीसी न्यूज़ के पत्रकार ने नरसिंहानंद से कई सवाल पूछे और उन्होंने अपनी विचारधारा के अनुसार जवाब दिए लेकिन जब बीबीसी न्यूज़ के पत्रकार ने उनसे हेट स्पीच देने के बारे में सवाल पूछा तो वह भड़क गए और बीबीसी न्यूज़ के पत्रकार से बदसलूकी की। बीबीसी न्यूज़ पत्रकार ने यति नरसिंहानंद से सवाल पूछा था कि –

प्रश्न – ‘ कानून के जानकारों का मानना है कि जिस तरह से आपने भड़काऊ बयानबाजी की है उसे लेकर आप पर UAPA (आतंक विरोधी कानून) लगना चाहिए ।

बीबीसी न्यूज़ के इस सवाल पर yati narsinghanand सफाई देने लगे और भड़क गए।  इसके बाद नरसिंह आनंद पत्रकार से अपशब्द बोलने लगे और कहने लगे कि –

“मैंने कोई आतंकी गतिविधि नहीं की है

जब बीबीसी रिपोर्टर ने yati narsinghanand को सांपों के साथ और सवाल पूछे तो वह है तेज आवाज में बात करने लगे और धमकाने लगे बीबीसी न्यूज़ पत्रकार ने उन्हें रोका की आराम से बात करिए ताकि शब्दों की मर्यादा बनी रहे इतने में यति नरसिंहानंद ने अपने आप से नियंत्रण खो दिया और न्यूज़ पत्रकार का माइक फेंक दिया और बोले कि-

तुझे यही पिटना है क्या “

बीबीसी न्यूज़ रिपोर्टर ने यति से जेल जाने की बात पूछी और फिर खुद को ही करानी पड़ी रिपोर्ट दर्ज :-

yati narsinghanand इंटरव्यू के लिए गई बीबीसी न्यूज़ टीम ने यति नरसिंहानंद से सवाल पूछे और उनके जेल जाने की बात भी पूछी और जब नरसिंहानंद ने बीबीसी न्यूज़ टीम का ही अपमान किया तो उन्हें भी नरसिंहानंद के ऊपर एक्शन लेना पड़ा। बीबीसी ने कहा कि –

बाप रे ! सिरके में इतने कीड़े देख लेंगे तो खाना भूल जायेंगे

क्या होती है मिर्गी ? इसके क्या कारण होते हैं और इससे कैसे बचा जा सकता है

yati narsinghanand ने गिरफ्तारी से पहले हरिद्वार में बीबीसी से शनिवार 15 जनवरी को बातचीत की लेकिन उसे इंटरव्यू में हेट स्पीच के बारे में सवाल पूछे जाने पर वे भड़क गए थे। जिसके बाद बीबीसी की टीम के साथ दुर्व्यवहार के मामले में उनके खिलाफ एक और f.i.r. दर्ज की गई है। नरसिंहानंद के ऊपर कई धाराएं लगाई गई हैं नरसिंह आनंद ही नहीं उनकी साथियों पर भी कार्यवाही की गई है क्योंकि उन्होंने भी बीबीसी न्यूज़ टीम खोपोली उनका काम करने से रोका है इसलिए भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 341 (गैर कानूनी तरीके से बलपूर्वक रोकना) , 352 ( बिना उकसावे के हमला करना ) , 504 (अपमान, गाली गलौज, शांति भंग ) 506 ( धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

yati narsinghanand

Recent Posts