Indian Railways: आपने अगर ध्यान दिया होगा कि भारत में चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेन के आखिरी डिब्बों पर बड़ा सा एक्स बना होता है।क्या आप इस निशान का मतलब बता सकते हैं,और क्या आप यह जानते हैं कि आखिर इस निशान को पैसेंजर ट्रेन के सभी डिब्बों के अंत में क्यों बनाया जाता है अगर नहीं जानते हैं,तो आइए हम बताते हैं इसके पीछे छिपे कारण
आज के दौर में ट्रेन एक सफर करने का ऐसा माध्यम है कि समाज का कोई भी वर्ग इससे अछूता नहीं है। कभी ना कभी हर कोई ट्रेन की यात्रा जरूर करता है। आपने भी अगर ट्रेन की यात्रा की होगी तो आपने ध्यान दिया होगा कि पैसेंजर ट्रेन के बोगियों में कई तरह के चिन्ह बने होते हैं इन चिन्हों का कुछ ना कुछ मतलब होता है आज हम आपको ट्रेन में बने हुए कुछ चिन्हों के बारे में बताने जा रहे हैं
इस पोस्ट में
आपने ध्यान दिया होगा कि भारत में चलने वाले लगभग सभी पैसेंजर ट्रेन के आखिरी डिब्बों पर X का निशान बना होता है इस चिन्ह बनने के पीछे क्या कारण है आइए जानते हैं, इस एक्स निशान की वजह । भारतीय रेल अधिनियम के तहत सभी पैसेंजर गाड़ियों के आखिरी में एक्स का लिखा होना अनिवार्य है इस बड़े एक्स के निशान यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों पर लिखे जाते हैं। इससे मतलब यह होता है कि यह उस ट्रेन का आखिरी डिब्बा है यह निशान पीले और सफेद रंग से बना होता है।
Nursing chai wali- बच्चे को पालने के लिए चाय बेच रही हूं, इस मां की कहानी आपको भी रुला देगी
Salman Khan पर एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali ने गंभीर आरोप लगाया, फिर तुरंत Delete किया Post
Indian Railways के डिब्बों में एक्स के निशान के साथ साथ एक और साइन होता है जिस पर LV लिखा होता है। जिसका मतलब होता है LAST VEHICLE इसका मतलब है ट्रेन का आखिरी डिब्बा यह रेलवे के द्वारा दिया गया एक कोड है। जो सिक्योरिटी और सेफ्टी के उद्देश्य से रेल के आखिरी डिब्बे पर बनाया जाता है ।यह रेलवे कर्मचारियों को संदेश देता है की यह ट्रेन का आखिरी डिब्बा है अगर कभी ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर यह दोनों चीज नजर नहीं आते हैं तो यह इस बात का संकेत है की ट्रेन के आखिरी कुछ डिब्बे बोगी से अलग हो गए हैं जिससे रेलवे स्टाफ अलर्ट हो जाता है।
Indian Railways में इन दोनों चिन्हों के अलावा ट्रेन के पीछे लाल रंग की एक लाइट लगी होती है यह लाइट रेलवे ट्रैक पर काम करने वाले कर्मचारियों को इस देता है की ट्रेन उस जगह से निकल चुकी है जहां पर वह काम कर रहे होते हैं खासतौर पर जब मौसम खराब हो और घना कोहरा हो तो यह ब्लिंक लाइट काफी मददगार होते हैं इस लाइट की वजह से घने कोहरे में भी ट्रेन को देख पाना आसान होता है