Categories: News

Wrestler Protest: रेसलर्स का जंतर–मंतर पर धरना जारी, ब्रजभूषण शरण की गिरफ्तारी पर अड़े, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जानिए क्या हैं रेसलर्स की मांगे

Published by
Wrestler Protest

Wrestler Protest: देश के प्रमुख पहलवान एक बार फिर से लामबंद होकर कुश्ती संघ के खिलाफ एकजुट हो गए हैं । करीब 3 महीने बाद दिल्ली के जंतर मंतर में इकट्ठे हुए देश के चुनिंदा पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । इसी वर्ष 18 जनवरी को पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण और कोच पर यौन उत्पीडन,क्षेत्रवाद सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की थी।

मांगे पूरी होते न देख रेसलर्स फिर से जंतर मंतर पर आ जुटे हैं। वहीं यौन उत्पीडन के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर रेसलर्स ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 28 अप्रैल को होनी है ।

जंतर मंतर पर डटे हैं देश के चुनिंदा पहलवान

Wrestler Protest

दिल्ली के जंतर मंतर में एक बार फिर से देश के चुनिंदा पहलवान आ डटे हैं । भारतीय कुश्ती संघ पर भेदभाव और यौन उत्पीडन समेत गंभीर आरोप लगाने वाले पहलवानों में विनेश फोगाट,बजरंग पुनिया,साक्षी मलिक,सुमित मलिक जैसे नामी पहलवान शामिल हैं । ओलंपिक सहित कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का नाम रोशन करने वाले ये पहलवान कुश्ती संघ की मनमानी और अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण के खिलाफ कार्यवाही की मांग पर अड़े हुए हैं । वहीं पहलवानों का साथ देने विभिन्न राजनैतिक दलों के अलावा खाप पंचायतें भी उतर आईं हैं ।

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को होगी सुनवाई

Wrestler Protest

Wrestler Protest, देश के मेडलधारी रेसलर्स द्वारा सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका पर सुनवाई शुक्रवार को होनी है । दिल्ली पुलिस के खिलाफ दायर याचिका में कुश्ती संघ के अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर न लिखे जाने को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब दाखिल करने को कहा है । वहीं बीजेपी सांसद और कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह से आरोपों को लेकर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

क्या है पूरा मामला?

Wrestler Protest Wrestler Protest

इसी साल 18 जनवरी को देश के करीब 30 जाने माने और मेडल धारी पहलवानों ने दिल्ली के जंतर मंतर में धरना प्रदर्शन किया था । विनेश फोगाट,साक्षी मलिक,बजरंग पुनिया सहित कई नामी पहलवानों ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष एवम कोच पर संगीन आरोप लगाए थे। वहीं खेल मंत्रालय ने मामले में दखल देते हुए कार्यवाही का आश्वासन दिया था जिसके बाद प्रदर्शन रोक दिया गया था । खेल मंत्रालय ने मामले की जांच के लिए जांच कमेटी का भी गठन किया था । वहीं अब एक बार फिर से पहलवानों ने न्याय नहीं होने के नाम पर धरने पर बैठ गए हैं ।

हमने प्रधान महिला से पूछ लिया मोदी जी कौन है, जवाब सुन आपका सर भी चकरा जायेगा

WTC Final के लिए हुआ टीम इंडिया का ऐलान, फार्म में चल रहे अजिंक्य रहाणे की हुई वापसी, इन दो खिलाड़ियों का कट गया पत्ता

पहलवानों की ये हैं शिकायतें

देश के शीर्ष पहलवानों ने जांच के नाम पर बनाई गई कमेटी को लेकर सवाल उठाते हुए दोबारा धरने पर बैठ गए हैं । 23 अप्रैल से जारी इस धरने में पहलवानों ने कमेटी को लेकर सवाल उठाए हैं । महिला रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण को बचाया जा रहा है, उन्हे नहीं पता कि उन्हें कौन बचा रहा है । रेसलर्स के आरोप हैं कि जांच भी पारदर्शी तरीके से नहीं की जा रही न ही जांच की प्रगति के बारे में कोई जानकारी मिल रही ।

रेसलर्स का कहना है कि जांच के नाम पर कमेटी की रिपोर्ट सबमिट कर दी गई पर रिपोर्ट में क्या है इसकी जानकारी हमे नहीं दी गई, कमेटी क्या कर रही है इसकी भी जानकारी हमें नहीं है । बता दें कि रेसलर्स चाहते हैं कि कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीडन के मामले में FIR दर्ज की जाए । वहीं जनवरी में रेसलर्स ने खेल मंत्रालय के सामने निम्न 4 मांगो को रखा था–

  1. कुश्ती संघ को भंग किया जाए।
  2. कुश्ती संघ अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह इस्तीफा दें ।
  3. पहलवानों के यौन उत्पीडन पर जांच के लिए कमेटी बनाई जाए ।
  4. कुश्ती महासंघ के लिए नई कमेटी का गठन पहलवानों से मशवरा कर किया जाए ।

दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज न करने पर क्या कहा?

Wrestler Protest, धरना दे रहे पहलवानों ने दिल्ली पुलिस पर एफआईआर दर्ज न करने के आरोप लगाए हैं । बता दें कि 7 महिला पहलवानों ने ब्रजभूषण शरण पर यौन उत्पीडन करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी जिसपर अभी तक दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की है । वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है कि आरोपों की जांच के लिए जांच कमेटी से रिपोर्ट मांगी गई है । पुलिस का कहना है कि ब्रजभूषण शरण के खिलाफ अब तक 7 शिकायतें मिली हैं जिनकी जांच की जा रही है और पुख्ता सबूत मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी ।

कौन है ब्रजभूषण शरण सिंह?

Wrestler Protest Wrestler Protest

गोंडा निवासी बृजभूषण शरण सिंह बाहुबली होने के साथ साथ 6 बार के सांसद और बीजेपी के कद्दावर नेता माने जाते हैं । उनकी पत्नी केतकी सिंह भी सांसद रह चुकी हैं जबकि बेटा भी 2 बार से विधायक है । बता दें कि ब्रजभूषण शरण एक प्रभावशाली शक्सियत होने के साथ ही विवादित भी रहे हैं । उन पर अंडरवर्ल्ड से जुड़े होने के अलावा हत्या सहित कई मुकदमे दर्ज हैं ।

अपने नवाबी शौक के लिए जाने जाने वाले ब्रजभूषण शरण रसूखदार भी हैं और उनके इलाके में 50 से अधिक स्कूल कालेज हैं । 1991 से लगातार सांसद रहने वाले और अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले ब्रजभूषण ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दरम्यान एक न्यूज चैनल में एक हत्या करने को लेकर खुलेआम स्वीकार किया था। बता दें कि ब्रजभूषण पर कई दर्जन मामले दर्ज हैं और वह टाडा के तहत जेल भी जा चुके हैं ।

Recent Posts