Categories: News

World Thinnest Building: तेज हवा से हिलने लगती है यह बिल्डिंग, देखिए दुनिया की सबसे पतली इमारत

Published by

World Thinnest Building: दुनिया की सबसे ऊंची इमारत के बारे में तो आपने सुना ही होगा एवं इससे जुड़ी समस्याओं को आप जानते होंगे। लेकिन क्या आप उस इमारत के बारे में जानते हैं। जो दुनिया में सबसे पतली है? वो इमारत जो हवा के तेज़ झोंकों से डोलने लग लगती है। ऐसी इमारत अमेरिका के मनहट्टन में मौजूद है। लेकिन क्या कोई यहां रहने की जुर्रत भी कर सकता है ?

World Thinnest Building

दुनिया की सबसे पतली इमारत

दरअसल 84 फ्लोर वाली इस बिल्डिंग का रेशियो 24:1 है तथ यह दुनिया की सबसे पतली इमारत बताई जा रही है। Steinway Tower नाम की यह बिल्डिंग इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना भी है। अमेरिका में वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर तथा सेंट्रल पार्क टॉवर के बाद यह तीसरी सबसे ऊंची बिल्डिंग है एवं दुनिया की इतनी ऊंची इमारतों में से सबसे पतली भी। 1428 फीट ऊंची इस बिल्डिंग की चौड़ाई महज 60 फीट ही है। जो अपने आपमें ही एक अजूबा है।

World Thinnest Building

अद्भुत नमूना इंजीनियरिंग का

Steinway Tower आर्किटेक्चर के मामले में हैरान कर देने वाली बिल्डिंग है। द गार्जियन न्यूज़पेपर ने इसकी तुलना कॉफी स्टरर से की है। हालांकि इस बिल्डिंग को दुनिया की सबसे मजबूत कंक्रीट से बनाया गया है।‌‌ वर्ष 2015 को न्यूयॉर्क टाइम्स से बात करते हुए इसके इंजीनियर रॉवन विलियम्स ने यह कहा था कि 1000 फीट ऊंचा टॉवर 100 मील/घंटा की रफ्तार से चल रही हवा में लहरा सकता है। चूंकि इसके अंदर रहने वाले लोग इसे महसूस भी नहीं कर पाएंगे।

World Thinnest Building

तीन बार के वर्ल्ड कप विजेता पेले का हुआ निधन, कोलन कैंसर से थे पीड़ित, हैरानी में डाल देंगे उनके ये रिकार्ड्स

मंदिर में अजान और मस्जिद में आरती ये है इस गांव के पंडित और मौलवी की दोस्ती

सिर्फ अमीर ही रह सकते हैं हिलती बिल्डिंग में

सन् 1970 के दशक में हांगकांग में पतली एवं ऊंची इमारतों का निर्माण शुरू हुआ। लेकिन अब संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे विकसित देशों में बनाया जा रहा है। ऐसी इमारतों में रहने वाले लोगों को पूरे शहर का नजारा देखने को मिलता है। लेकिन यह खतरनाक भी हो सकते हैं। हालांकि इमारत में एक स्टूडियो अपार्टमेंट की कीमत भी 7.75 मिलियन डॉलर है। जबकि वहीं पर एक पेंटहाउस की कीमत 66 मिलियन डॉलर है। यहां पर रहने वाले लोगों को न सिर्फ दिल का मजबूत होना चाहिए, बल्कि धन से भी धनी होना चाहिए।

World Thinnest Building

9 साल लगा इसको तैयार करने में

आपको बता दें कि करीब 9 साल में तैयार हुआ। यह टॉवर दुनिया की सबसे मजबूत कंक्रीट से बना है। यहां अपार्टमेंट बुक करने वालों को हाल में पजेशन दिया गया। टॉवर का इंटीरियर तो इतना लग्जरियस है कि सभी को लुभा रहा है। सन् 1925 में इसका डिजाइन तैयार किया गया था। इसे जेडीएस डेवलपमेंट, प्रॉपर्टी मार्केट्स ग्रुप एवं स्प्रूस कैपिटल ने मिलकर बनाया है। डेवलपर्स के अनुसार स्टेनवे टॉवर की ऊंचाई से चौड़ाई का अनुपात 24:1 है।

Recent Posts