Categories: Viral News

आखिरकार दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति Elon Musk के साथ खड़ा ये भारतीय कौन? जानकर हैरान हो जाएंगे आप

Published by

Elon Musk दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वह कई मुद्दों पर लगातार Tweet भी करते रहते हैं। लेकिन ट्विटर पर वह दोस्त भी बनाते हैं। एलन मस्क की दोस्ती एक भारतीय से भी ट्विटर पर ही हुई। उनसे वह लगातार बातचीत करते रहते हैं।

Elon Musk

प्रणय लगातार Elon Musk के काॅन्टैक्ट में रहते हैं

टेस्ला के बॉस भारतीय प्रणय पठोले (Pranay Pathole) से Twitter पर लगातार काॅन्टैक्ट में रहते हैं। अब प्रणय पठोले को एलन मस्क से मिलने का मौका मिला है। यह दोस्ती करीब 4 वर्ष पुरानी है। वर्ष 2018 में प्रणय पठोले एलन मस्क ने एक दूसरे से ट्विटर पर बातचीत करनी शुरू की थी।

वर्ष 2018 में Twitter के जरिए बताई थी खामी

प्रणय पठोले ने तब टेस्ला के ऑटोमेटिक विंडस्क्रीन वाइपर को लेकर दिक्कत के बारे में ट्वीट Tweet किया था। बारिश के वक्त होने वाली दिक्कत को भी उन्होंने ट्वीट के जरिए ही बताया था। इसके बाद से दोनों के बीच बातचीत होने लगी। दोनों ही एक दूसरे को Tweeter पर रिप्लाई करते हैं।

Elon Musk

करोड़ों लोगों की प्रेरणा है एलेन मस्क

Elon Musk से मिलने के बाद प्रणय पठोले ने ट्विट करके बताया कि गीगाफैक्ट्री टेक्सास में उनके साथ शानदार मीटिंग रही। वह काफी अच्छे और धरती से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। एलन मस्क करोड़ों लोगों की प्रेरणा है।

किस बात को लेकर मुलाकात हुई दोनों की

इस ट्वीट में प्रणय पठोले ने हार्ट इमोजी का भी यूज़ किया है। चूंकि यह मुलाकात दोनों के बीच किस बात को लेकर थी यह अभी तक साफ नहीं हुआ है। बता दें कि बिजनेस एनालिटिक्स में एमएस की डिग्री ली है। यह फोटो ट्विटर शेयर होते ही यह वायरल हो गई। लोग भी इस पर चर्चा करने लगे। प्रणय पठोले को कई लोग ट्वीट में बधाई भी दे रहे हैं। वह लगातार एलन मस्क के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। वह उनके ट्वीट को पसंद भी करते हैं।

Nursing chai wali- बच्चे को पालने के लिए चाय बेच रही हूं, इस मां की कहानी आपको भी रुला देगी

इंटरनेट पर आपको भी दिखते हैं Adult Ads? जानिए क्या है वजह और कैसे रोकें इन्हें

Elon Musk

जानिए एलन मस्क के बारे में

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में आखिर कौन नहीं आना चाहेगा। कुछ तो बिना कुछ किए ही आना चाहेंगे। दुनिया में सबसे कम वक्त में अपना रुतबा और अमीर बनने का सफर तय किया है एलन मस्क ने। एलन मस्क आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इनकी शख्सियत ही कुछ ऐसी है कि यह दुनिया में इतने प्रभावशाली और सफल व्यक्ति हैं। बता दें कि एलन मस्क का जन्म 28 जून 1971 को प्रिटोरिया, दक्षिण अफ्रीका में हुआ था।

एलन मस्क के पिता एरोल मास्क इलेक्ट्रिक इंजीनियर एवं पायलट थे। मस्क की माता का नाम मई मस्क एक आहार विशेषज्ञ थी। एलन मस्क ने अपने पिताजी के साथ रहते हुए अपनी शुरुआत की पढ़ाई अफ्रीका से पूरी की थी।

Recent Posts