भारतीय सेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं जिसके चलते उनके उत्तराधिकारी यानी कि नए सेना अध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है |
अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी कि नए सेनाध्यक्ष की रेस में लेफ्टिनेंट जनरल एमएम नखाने, लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह और लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी सबसे आगे चल रहे हैं, हालकी नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति पर आखिरी फैसला नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली नियुक्त कमेटी करेगी |
हम आपको बता दें कि वर्तमान सेना अध्यक्ष के रिटायर होने के चार-पांच महीने पहले से ही नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है |
नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति में रक्षा मंत्रालय का दखल बेहद कम होता है केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अकेले ही मंत्री हैं जो नियुक्ति कमेटी में शामिल होते हैं नए सेना अध्यक्ष के चयन का ऐलान वर्तमान सेना अध्यक्ष के रिटायर होने के 1 महीने पहले या 45 दिन पहले होता है हालांकि अब यह धारणा बदल गई है नए सेनाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया उस समय शुरू हो गई है जब वर्तमान सेना अध्यक्ष बिपिन रावत रिटायर होने वाले हैं बुधवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का सुरक्षाबल सीमा पर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है |
पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी ठिकानों को फिर से सक्रिय होने के सवाल पर राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार है और अगर आतंकी बढ़ेंगे तो भारत मजबूती से जवाब देगा |
इससे पहले सोमवार को सेना अध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा कि पाकिस्तान बालाकोट में अपने आतंकी कैंपों को फिर से सक्रिय कर दिया है ऐसे में थोड़ी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए |