KRK Arrested: बॉलीवु अभिनेता कमाल राशिद खान उर्फ KRK को मंगलवार की सुबह मलाड पुलिस ने गिरफ्तार किया। एक्टर (KRK Arrested) ने जैसे ही एयरपोर्ट पर कदम रखा तो मलाड पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया और आज ही बोरीवली कोर्ट में उनकी पेशी होगी। मुंबई कोर्ट ने KRK को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अभिनेता के गिरफ्तार होने की वजह उनके विवादित ट्वीट रहे हैं। इस अभिनेता (Kamal Rashid Khan Arrested) ने पंगा लेने में सलमान खान को भी नहीं छोड़ा है। सलमान खान के ऊपर विवादास्पद ट्वीट करने के बाद दबंग खान ने उन पर मानहानि का मुकदमा दर्ज किया था।
इस पोस्ट में
एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) उर्फ केआरके (KRK) आज फिर सुर्खियों में हैं। मंगलवार की सुबह KRK के खिलाफ कार्रवाई एक विवादित ट्वीट के कारण हुई है। मलाड पुलिस ने Kamal R Khan को एयरपोर्ट से डिटेन किया और पूछताछ के बा गिरफ्तार कर लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केआरके (KRK Arrested) को आज 30 अगस्त को रात 11 बजे बोरीवली कोर्ट में पेश किया जाएगा। अभिनेता (Kamal Rashid Khan Arrested) को IPC की धारा 153ए, 294, 500, 501, 505, 67, 98 के तहत गिरफ्तार किया गया हैं।
कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) का जन्म 1 जनवरी 1975 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। वैसे उनका असली नाम तो राशिद खान है। अपने नाम के आगे “कमाल” तो खुद उन्होंने ही अपनी मर्जी से जोड़ दिया था। कमाल पेशे से एक अभिनेता, लेखक और प्रोड्यूसर भी हैं। केआरके ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें अपनी मनचाही सफलता नहीं मिली थी। साल 2005 में रिलीज हुई ‘सितम’ फिल्म से केआरके ने अपने करियर की शुरुआत की थी।
उस बाद साल 2006 में ‘मुन्ना पांडेय बेरोजगार’ में नजर आए। उस बाद ‘देशद्रोही’, ‘एक विलेन’ जैसी फिल्मों में भी नजर आएं। बॉलीवुड के साथ ही उन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम किया, लेकिन वहां भी उन्हें अपनी मनचाही कामयाबी नसीब नहीं हुई।
जब किसी नेता या प्रशासन ने पुल नही बनवाया गांव वालो ने चंदे से नदी पर बना लिया पुल
क्या गूगल की बादशाहत खत्म करेगा TikTok? मार्केट में उतारा अपना सर्च इंजन, मिलेंगे ये धमाकेदार फीचर्स
बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों फिल्मों में काम करने के साथ ही कि आपके नए रियलिटी शो बिग बॉस के तीसरे सीजन में भी हिस्सा लिया था पुस्तक लेकिन वही अशोक के अंत तक नहीं पहुंच पाए थे क्योंकि बख्तियार ईरानी, उनकी पत्नी तनाज करीम और पूनम ढिल्लों हमसे झगड़ा और गाली गलौज करने के कारण उन्हें घर से बाहर कर दिया गया था।
कमाल राशिद खान (Kamal Rashid Khan) ने बॉलीवुड के तकरीबन सभी स्टाफ के बारे में गलत तरह से टिप्पणी की है जिसके बाद उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ा था। केआरके ने शाहरुख खान, सलमान खान, सिंगर मीका सिंह, सनी लियोनी, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, कंगना रनौत, आमिर खान, कनिका ढिल्लन और मोनी रॉय जैसे कलाकारों के विरुद्ध विवादास्पद ट्वीट किया था।
केआरके ने साल 2021 में सलमान खान से भी पंगा लिया था, जिसके बाद एक्टर ने उनपर मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया था। इसपर केआरके (KRK) का कहना था कि उन्होंने सलमान की फिल्म ‘राधे’ की खराब समीक्षा की थी इसलिए उनपर यह मामला दर्ज करवाया गया। वहीं सनी लियोनी ने भी एक बार KRK के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।