Categories: Viral News

Iron Man: आनंद महिंद्रा ने कबाड़ से Iron Man सूट बनाने वाले लड़के का संवारा करियर, महिंद्रा के ऑटो डिजाइन स्टूडियो में दी इंटर्नशिप

Published by

Iron Man Story: महिंद्रा ग्रुप के चेयरमेन आनंद महिंद्रा ने एक नौजवान से किया हुआ अपना वादा निभाया है। दरअसल दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा छुपे हुए हुनर को पहचानने में बड़े ही माहिर है हैं। कहा जाता है कि हीरे की पहचान जोहरी को ही होती है ठीक इसी प्रकार आनंद महिंद्रा ने भी इस नौजवान में छुपे हुए टैलेंट को पहचानते हुए उसका करियर बना दिया है।

इंजीनियरिंग छात्रों को प्रदान की इंटर्नशिप

Iron Man

मणिपुर (Manipur) के हीरोक जिले के इंजीनियरिंग के छात्र 22 वर्षीय प्रेम निंगोमबम को आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने इंटर्नशिप प्रदान की है। यह बावीस वर्षीय छात्र जिसका नाम प्रेम है कबाड़ की सामग्री के जुगाड़ से ‘आयरन मैन’ सूट बनाने के बाद सुर्ख़ियों में छाया था।

आनंद्र महिंद्रा ने शेयर की थी स्टोरी

Iron Man

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने मणिपुर के इस छात्रा की पुरानी स्टोरी शेयर करते हुए ट्वीट किया कि” यह नौजवान एक इंजीनियरिंग का स्टूडेंट है। उन्होंने हाल ही में महिंद्रा के ऑटो डिजाइन स्टूडियो में इंटर्नशिप भी की है। साथ ही महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने यह भी कहा कि हैदराबाद में महिंद्रा यूनिवर्सिटी में शामिल होने के लिए उनके प्रस्ताव को इस इंजीनियरिंग छात्र प्रेम ने एक्सेप्ट भी किया है।

हमें शिक्षा के उसी मोड की और जरूरत है -आनंद महिंद्रा

Iron Man

ग़ज़ब! तरीका निकाला है इन्होंने बच्चों को पढ़ाने का, ऐसी मजेदार कविता से

पत्नी के खौफ से ताड़ को बनाया आशियाना, 1 महीने से 100 फीट ऊंचे पेड़ पर रहता है शख़्स

आनंद महिंद्रा ने इस नौजवान के टैलेंट की भी काफी प्रशंसा की है। महिंद्रा ने प्रेम के हैंड्स ऑन लर्निंग के प्रति झुकाव की सराहना करते हुए लिखा है कि, हमें शिक्षा के उसी मोड की और आवश्यकता है।

छात्र प्रेम के साथ उसके भाई बहन की भी पढ़ाई की जिम्मेदारी

Iron Man

दरअसल दिग्गज बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा जब भी किसी व्यक्ति के टैलेंट देखते हैं तो उसकी सराहना किए बिना नहीं रहते हैं। इतना ही नहीं आनंद महिंद्रा उस व्यक्ति को बड़े से बड़ा ऑफर देकर उनका करियर भी सवार देते हैं। ठीक इसी प्रकार आनंद महिंद्रा ने मणिपुर के हीरोक इंजीनियरिंग स्टूडेंट प्रेम की प्रतिभा से प्रभावित हुए थे।

उन्होंने छात्र के हाथों से बना कबाड़ की चीजों के जुगाड़ से आयरन मैन सूट को देखा तो प्रेम की सराहना करते हुए उसके एक कार्य को बनाने का वादा किया था उसको। सूत्रों के अनुसार इस इंजीनियरिंग स्टूडेंट प्रेम के साथ उसके दूसरे भाइयों और बहनों की एजुकेशन का खर्च उठाने की जिम्मेदारी भी आनंद महिंद्रा ने खुद उठाने का भरोसा दिलाया है।

Recent Posts