Wrestler Protest: देश के जाने–माने रेसलर्स और संगठन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिल्ली के जंतर मंतर में प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के धमकी और यौन उत्पीड़न के आरोपों पर अब WFI कोच का बयान सामने आया है । अपने ऊपर लगे आरोपों पर कोच महावीर प्रसाद बिश्नोई ने कहा कि पहलवानों द्वारा उन पर लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं और यदि वो इसे साबित कर दें तो मैं फांसी पे लटकने को तैयार हूं ।
कोच बिश्नोई ने कहा कि उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने तटस्थ रहने का फैसला किया है । बता दें कि जाने माने पहलवान बजरंग पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कुश्ती संघ कोच बिश्नोई ने न सिर्फ पहलवानों को धमकी दी बल्कि मुंह बंद रखने के लिए रिश्वत की पेशकश भी की थी ।
भारतीय कुश्ती संघ (WFI) कोच महावीर प्रसाद बिश्नोई ने रेसलर्स के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी है । बिश्नोई ने कहा कि वो कह रहे हैं कि मैने किसी को धमकी भरे कॉल किए, आप मेरे कॉल रिकार्ड चेक कर लीजिए ,मेरी जांच कर लीजिए आपको आरोपों पर कोई सच्चाई नहीं मिलेगी । उन्होंने कहा कि मुझे ये भी नहीं पता कि पीड़ित कौन है । कोच महावीर बिश्नोई ने दावा करते हुए कहा कि यदि मेरे ऊपर लगे आरोप साबित हो जाते हैं तो मैं फांसी पर चढ़ने को तैयार हूं । उन्होंने आगे कहा कि जब यह धरना शुरू हुआ तब मैं एक शादी समारोह में हिसार गया हुआ था ।
ऐसे में मैं कैसे पीड़ित परिवार से मिल सकता था। बिश्नोई ने आगे कहा कि इन पहलवानों को कोई मेरे खिलाफ भड़का रहा है वरना ये पहलवान मुझे सालों से जानते हैं । बिश्नोई ने कहा कि मुझे बजरंग पुनिया ने फोन किया था और प्रदर्शन में शामिल होने को कहा था जबकि मैने ये कहते हुए इनकार कर दिया था कि मैं इस मामले में नहीं पडूंगा और तटस्थ रहूंगा । उन्होंने कहा कि मैं राजनीति नहीं चाहता और कुश्ती के जुनून के चलते ही मैंने सीआईएसएफ की नौकरी छोड़ी थी । उन्होंने कहा कि मुझे जबरदस्ती घसीटा जा रहा है ।
2 दिन में बेटी की शादी थी और आग लग गई,सारे जेवर और 4 लाख रुपए नगद सब जल गया
23 अप्रैल से जंतर मंतर में प्रदर्शन कर रहे देश के शीर्ष पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई चीफ ब्रजभूषण शरण सिंह के अलावा कोच महावीर बिश्नोई के खिलाफ यौन उत्पीड़न सहित धमकी,रिश्वत देने के आरोप लगाए हैं । जाने माने रेसलर बजरंग पुनिया ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि रेसलर्स को फोन कर धमकी दी गई और चुप रहने के लिए रिश्वत देने की सिफारिश की गई।
पुनिया ने कहा कि डब्ल्यूएफआई के सदस्यों ने हमारे लोगों को कॉल कर पैसे का ऑफर दिया । वहीं रेसलर विनेश फोगाट ने कहा कि यौन उत्पीडन के आरोप लगाने पर हम लोगों को धमकी भरे फोन किए जा रहे हैं और लालच दिया जा रहा है । उन्होंने कहा कि हमें तोड़ने की पूरी कोशिश की जा रही है ।
Wrestler Protest, इसी वर्ष जनवरी में देश के कई रेसलर्स ने कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह पर संगीन आरोप लगाते हुए दिल्ली के जंतर मंतर में अनशन छेड़ दिया था। रेसलर्स ने आरोप लगाए थे कि डब्ल्यूएफआई ब्रजभूषण शरण और कोच बिश्नोई रेसलर्स का यौन उत्पीडन कर रहे हैं और उनके साथ भेदभाव,क्षेत्रवाद कर रहे हैं । उन्होंने ब्रजभूषण शरण के इस्तीफे की मांग की थी । इसके बाद खेल मंत्रालय ने इस मामले में दखल देते हुए एक जांच कमेटी का गठन करते हुए मामले को शांत करवा दिया था ।
वहीं 23 अप्रैल से विनेश फोगाट,साक्षी मलिक,बजरंग पुनिया,सुमित मलिक जैसे नामी पहलवान फिर से जंतर मंतर में प्रदर्शन करने लगे थे । रेसलर्स का आरोप था कि जांच सही से नहीं की जा रही है न ही जांच में पारदर्शिता है ।