Categories: Bollywood newsNews

Jiah Khan Case Verdict: एक्ट्रेस जिया खान केस में 10 साल बाद आया फैसला, सूरज पंचोली बरी, जानिए पूरा मामला

Published by
Jiah Khan Case Verdict

Jiah Khan Case Verdict: उभरती एक्ट्रेस जिया खान सुसाइड मामले में सीबीआई कोर्ट का फैसला आ गया है । कोर्ट ने सबूतों के पर्याप्त न होने का हवाला देते हुए सूरज पंचोली को बरी कर दिया है । करीब 10 साल बाद आए फैसले को लेकर जहां सूरज पंचोली को बरी कर दिया गया तो वहीं जिया की मां राबिया को झटका लगा है । कोर्ट के फैसले से वह नाखुश नजर आईं। अब वह सीबीआई कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगी । बता दें कि 10 वर्ष पहले 3 जून 2013 को जिया खान अपने कमरे में मृत पाई गईं थीं ।

सीबीआई ने अपना काम सही से नहीं किया– जिया की मां

Jiah Khan Case Verdict

जिया खान सुसाइड मामले में भले ही सीबीआई कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया हो पर जिया की मां राबिया फैसले से संतुष्ट नहीं हैं । बेटी को न्याय दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रहीं राबिया ने कोर्ट के फैसले के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अभी हार नहीं मानी है । उन्होंने कहा कि यह अंतिम फैसला नहीं है और सबूतों के अभाव में यह फैसला सुनाया गया है । उन्होंने सीबीआई पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्होंने अपना काम ठीक से नहीं किया है ।

राबिया ने कहा कि अभी तक सीबीआई यह पता नहीं लगा सकी कि मेरी बेटी की मौत कैसे हुई थी। उन्होंने कहा कि वह इस केस को हाईकोर्ट में चुनौती देंगी ।

फैसले से खुश सूरज पंचोली मां संग पहुंचे सिद्धि विनायक मंदिर

Jiah Khan Case Verdict

जिया खान सुसाइड केस में आरोपों से घिरे सूरज पंचोली ने 10 साल बाद आए कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि सच्चाई की हमेशा जीत होती है।

Jiah Khan Case Verdict

Jiah Khan Case Verdict, वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद सूरज पंचोली मां जरीना वहाब के साथ प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे और माथा टेका । बता दें कि सूरज पंचोली पर आरोप था कि उन्होंने जिया खान को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया और आत्महत्या के लिए उकसाया ।

सूरज पंचोली के साथ रिश्ते में थीं जिया

Jiah Khan Case Verdict

रेसलर्स का जंतर–मंतर पर धरना जारी, ब्रजभूषण शरण की गिरफ्तारी पर अड़े, मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जानिए क्या हैं रेसलर्स की मांगे

अपने ससुर को गाना गा कर कैसे चिढ़ाती हैं, लोक गायिका संजोली पांडे

बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जिया खान ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बना ली थी इस बीच उनका नाम सूरज पंचोली के साथ रिश्ते को लेकर भी उभरा । बता दें कि जिया सूरज पंचोली के साथ रिश्ते में थीं । वह सूरज को डेट भी कर रही थीं । जिया के सुसाइड के बाद पुलिस को 6 पन्नों का सुसाइड लेटर भी मिला था जिसमें जिया के सूरज के साथ रिश्ते होने की सच्चाई सामने आई थी ।

जिया ने इस लेटर में अपना दर्द जाहिर किया था। उन्होंने लेटर में लिखा था कि इस प्यार से उन्हें खुशी कम और दर्द ज्यादा मिले हैं । उन्होंने लिखा था कि अब उनके पास खोने को कुछ नहीं बचा है और वह टूट चुकी हैं । जिया ने लेटर में लिखा कि जिस इंसान के साथ आप प्यार में हों और वो आपकी कदर न करे,तड़पाए, गालियां बके,धोखा दे और ये सब दूसरी लड़कियों के लिए करे तो बुरा लगता है । उन्होंने लिखा था कि अब उनके सारे सपने टूटकर चूर हो चुके हैं । पुलिस ने इसी पत्र के आधार पर सूरज को गिरफ्तार किया था हालांकि बाद में वो छूट गए थे ।

मां ने लगाए थे सूरज पंचोली पर आरोप

जिया की मौत के बाद उनकी मां राबिया ने बेटी की मौत का जिम्मेदार सूरज को माना था । उन्होंने सूरज पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे । वहीं सूरज खुद को निर्दोष बता रहे थे ।

अपने करियर के पीक पर थीं जिया खान

Jiah Khan Case Verdict

3 जून 2013 को जब जिया का शव मुंबई स्थित उनके घर में मिला तब बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई थी । हर कोई जानने को परेशान था कि एक टैलेंटेड एक्ट्रेस जिसने अभी अपने करियर की शुरुआत ही की थी उसने अचानक सुसाइड क्यों कर लिया। बता दें कि जिया ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म निशब्द से बॉलीवुड में डेब्यू किया था । इतना ही नहीं कम समय में ही उन्होंने कई मुकाम हासिल कर लिए थे । उन्होंने आमिर खान के साथ गजनी और हाउसफुल में भी काम किया था ।

फ्लॉप साबित हुए हैं सूरज पंचोली

Jiah Khan Case Verdict, जिया खान सुसाइड केस में नाम सामने आने के बाद चर्चा में आए सूरज पंचोली बालीवुड के स्टार घराने से आते हैं । वह आदित्य पंचोली और जरीना वहाब के बेटे हैं । बता दें कि सूरज पंचोली को सलमान खान ने बालीवुड में “हीरो” फिल्म से डेब्यू कराया था हालांकि उनकी ये फिल्म कामयाब नहीं हुई और फ्लॉप रही ।

इसके बाद वह टाइम टू डांस और सैटेलाइट शंकर में भी नजर आए पर ये फिल्में भी फ्लॉप रहीं । वह फिल्म मेकिंग से भी जुड़े रह चुके हैं और गुजारिश एवम एक था टाइगर के असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके हैं । बता दें कि सूरज आने वाली फिल्म हवा सिंह में नजर आएंगे ।

Recent Posts