Warren Buffett को चैरिटी के लिए जाना जाता है, वह दुनिया के सबसे बड़े दानी अरबपतियों में से माने जाते हैं । चैरिटी के काम को आगे बढ़ाने के लिए हर साल आयोजित होने वाला उनका सालाना पावर लंच (Buffet Power Lunch) भी हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, इस साल बफेट आखिरी बार पावर लंच में हिस्सा लेने जा रहा है, और इस आखिरी आय बार पावर लंच में हिस्सा लेगा और इस आखिरी आयोजन ने अनोखा रिकॉर्ड भी बनाया है।
इस पोस्ट में
दिग्गज निवेशक एवं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक वारेन बफेट (Warren Buffet) चैरिटी के लिए इनको जाना जाता है, चैरिटी के काम को आगे बढ़ाने में माहिर है, इस लिए भी जाने जाते हैं, चैरिटी के काम को आगे बढ़ाने के लिए हर साल आयोजित होने वाला उनका सालाना पावर लंच (Buffet Power Lunch) भी हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, वह पहले ही अपनी मौत के बाद लगभग सारी संपत्ति दान करने का ऐलान किए हुए हैं, अब उन्होंने दुनिया भर के युवाओं को अमीर बनने का मंत्र दे दिया है तो आइए जानते हैं वह कौन सा मंत्र है ।
Warren Buffett ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर शेयर किए गए एक पोस्ट में अमीर बनने का आसान मंत्र बताया उन्होंने कहा, कि अपनी वैल्यू बढ़ाने के लिए युवाओं को दो चीजों पर ध्यान देना जरूरी होता है,स्पष्ट तरीके से लिखना और बोलना सीखकर कोई भी व्यक्ति अपनी वैल्यू को कम से कम 50 फीसदी तकबढ़ा सकता है । सोशल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में बफेट कहते हैं, ‘अपनी वैल्यू को 50 फीसदी तक बढ़ाने का सबसे आसान तरीका होता है,कि आप अपने संवाद के कौशल को बेहतर बनाएं.आपके पास ज्ञान है, लेकिन आप उसे लोगों तक बेहतर तरीके से नहीं पहुंचा पाएं तो उसकी कोई वैल्यू नहीं रह पाती है ।
लिंक्डइन पर Warren Buffett का यह वीडियो कनाडा की एक स्टार्टअप कंपनी वॉयसफ्लो के को-फाउंडर माकइल हूड ने शेयर क्या हुआ है, वीडियो में बफेट ने युवाओं को बताया है, ‘कम्युनिकेश के स्किल्स को बेहतर बनाना जरूरी होता है, इसमें लिखने और बोलने की कला शामिल की जाती है । अगर आप सही से संवाद नहीं कर पाते हैं, तो यह ठीक वैसा ही साबित हो पाता है जैसे कि आप अंधेरे में तीर चला रहे हो या फिर आप अंधेरे में किसी लड़की को आंखों से इशारा किया जाए इसका कोई फायदा नहीं है, आपके पास पूरी दुनिया का ज्ञान है, लेकिन अगर आप इसे लोगों तक पहुंचा ही नहीं पाएं तो सारा ज्ञान बेकार है ।
पैर में चप्पल तक नही, घूम घूम कर भगवान की फोटो बेचते हैं, और हूबहू कुमार सानू की आवाज में गाते हैं
शादी करने से पहले जान लें ये खास बातें, शादीशुदा जीवन में आएंगी काम
आपको हम यह भी बता दें कि Warren Buffett को शेयर मार्केट के बिग बुल के तौर पर भी जाना जाता है, उन्होंने शेयर मार्केट में पैसे लगाकर अरबों की दौलत कमाई है, अभी वह दुनिया के अमीरों की फेहरिस्त में सातवें स्थान पर माने जाते हैं, 91 साल के वारेन बफेट की टोटल नेटवर्थ फिलहाल 99.8 बिलियन डॉलर तक है, वह बर्कशायर हाथवे कंपनी के सीईओ। हैं, जो दुनिया की तमाम दिग्गज कंपनियों में इन्वेस्ट करती रहती है, इसके अलावा बर्कशायर हाथवे के पोर्टफोलियो में कंज्यूमर बिजनेस से लेकर इंश्योरेंस जैसे सेक्टर भी इसी में शामिल है ।
Warren Buffett को चैरिटी के लिए भी माना जाता है,वह दुनिया के सबसे बड़े दानी अरबपतियों में से एक माने जाते हैं, चैरिटी के काम को आगे बढ़ाने के लिए हर साल आयोजित होने वाला उनका सालाना पावर लंच ( Buffet Power Lunch ) भी हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, इस साल बफेट आखिरी बार पावर लंच में हिस्सा लेने जा रहे हैं, और इस आखिरी आयोजन ने अनोखा रिकॉर्ड भी बना लिया है एक अज्ञात बिडर ने बफेट के साथ लंच करने के लिए करीब 150 करोड़ रुपये की बोली लगाई हुई है।
ईबे ( EBay ) और ग्लाइड फाउंडेशन Glide Foundation ) ने मिलकर Warren Buffett पावर लंच के लिए नीलामी का आयोजन किया हुआ था। इस नीलामी में शुरुआती बोली 25 हजार डॉलर यानी करीब 19 लाख रुपये तक थी। 12 जून शुरू हुई इस नीलामी में 17 जून को एक अज्ञात बोलीदाता ने 19,000,100 डॉलर यानी करीब 148.34 करोड़ रुपये की लगा दी गई है, यही सबसे बड़ी बोली मानी गई है ।