Volodymyr Zelensky Comedy: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की रूस के सामने घूटने टेकने को कतई तैयार नहीं हैं। जेलेंस्की हर दिन ही अपने देश का एक इंच इंच दुश्मन के हाथों में जाता हुआ देख रहे हैं लेकिन फिर भी वह खुद हिम्मत रख कर अपनी बात पर मजबूती से डटे हुए हैं। जेलेस्की अपने देश की जनता को भी हिम्मत दे रहे हैं। वो लगातार वीडियो बनाते हैं और कहते हैं कि “दुश्मन ने सबसे पहले मुझे अपना निशाना बनाया। इसके बाद अब वो मेरे परिवार को भी निशाना बनाएंगे। लेकिन मैं हिंमत नहीं हारूं गा और अपनी अंतिम सांस तक दुश्मनों से मुकाबला करूंगा।”
इस पोस्ट में
Volodymyr Zelensky Comedy देश हर लम्हा हर घड़ी कमजोर पड़ रहा है लेकिन फिर भी देश का ये राष्ट्रपति अपनी जनता की हिम्मत को मजबूत कर रहा है। आज दुनिया का हर इंसान वलोडिमिर जेलेंस्की के नाम से वाकिफ है लेकिन बहुत ही कम लोग यह जानते हैं कि आज एक देश की जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाने वाले वलोडिमिर जेलेंस्की कभी एक कॉमेडियन थे। जेलेंस्की ने लोगों को हंसाने की प्रतिभा का इस्तेमाल कर राष्ट्रपति पद तक का सफर तय किया है।
25 जनवरी, 1978 को यूक्रेन में ही पैदा हुए वलोडिमिर जेलेंस्की का धर्म यहूदी हैं। प्रोफेसर पिता और इंजीनियर मां के इस बेटे ने वकालत की पढ़ाई की है। जेलेंसकी स्कॉलरशिप पर इजरायल में जाकर अपनी पढ़ाईम मुकम्मल करना चाहते थे लेकिन पिता के इन्कार करने के बाद उन्होंने कीव से ही अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी। इसके बाद उन्होंने कीव नेशनल इकोनॉमिक यूनिवर्सिटी से ही साल 2000 में लॉ की डिग्री प्राप्त की थी।
वैसे तो वलोडिमिर वकालत कर चुके थे किंतु उनका मन कॉमेडी को ही अपना करियर बनाना चाहता था। उन्होंने अपने मन की सुनी और धीरे धीरे वह अपनी कॉमेडी के लिए जाने गए। अपनी शुरुआती पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने 1997 में उन्होंने कुछ एक्टर्स के साथ मिलकर ‘क्वार्टल 95’ नाम का कॉमेडी ग्रुप भी बनाया था। उनके इस ग्रुप को काफी सराहना मिली थी। अपनी इस ख्याति के दम पर ही उन्होंने 2003 में अपने शो करने शुरू कर दिए थे।
जेलेंसकी के कॉमेडी शो ही सबसे बड़ी वजह थे जिनके कारण वलोडिमिर राजनीति में आने के लिए प्रेरित हुए थे। उन्हें अपने एक शो से कुछ ऐसी प्रेरणा मिली कि उन्होंने राजनीति में आने का फैसला कर लिया। खास बात तो ये हैं कि उन्होंने राजनीति में भी अपनी कला को ही अपनी रणनीति और अपना सबसे बड़ा हथियार बनाया।
साल 2018 में उन्होंने ‘सर्वेंट ऑफ द पीपल पार्टी’ नामक राजनीतिक दल का गठन किया और अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी। कुछ समय बाद उन्होंने राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी। दुनिया उस समय हैरान ही रह गई जब बिना किसी राजनीतिक अनुभव के एक गैर राजनीतिक काॅमेडियन 73% वोट पाकर यूक्रेन का राष्ट्रपति बन गया।
भारत भ्रमण पर निकले है साइकिल बाबा ये क्या रखे है बैग में…?
बिना आरटीओ जाए और बिना टेस्ट दिए ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्नर्स लाइसेंस..
Volodymyr Zelensky Comedy वर्तमान संजोगो को देखते हुए दुनिया यही कहती है कि वलोडिमिर जेलेंस्की देश की जनता ने दिए वोटों का पूरी शिद्दत से मूल्य चुका रही हैं। यह बात जेलेंसकी ने वाकई में साबित कर दिखाईं है क्योंकि आज एक तरफ जहां देश पर हमला होता देख कई देशों के शीर्ष नेता देश ही छोड़ देते हैं, ऐसे में वलोडिमिर जेलेंस्की का रूस जैसी महासत्ता के सामने टिके रहना दुनिया भर के लोगों का दिल जीत रहा है।