Vivo T1 5G कैमरे और परफॉर्मेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली विवो कंपनी ने अपने एक दूसरी सीरीज series T को लॉन्च करने की घोषणा की है| कंपनी ने कहा कि वह वीवो t1 56 स्मार्टफोन 9 फरवरी को लॉन्च करेंगे |इस फोन में मल्टीडायरेक्शनल परफॉर्म दी जाएगी| कंपनी ने कहा कि वह इस देश को ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाएगी|
इस पोस्ट में
Vivo T1 5G के अधिकतर फोन महंगे रहते हैं| लेकिन इस फोन की कीमत 20000 से भी कम हो सकती है| कंपनी ने इसे इस रेंज में सबसे पतला फोन कहा है |अभी तक ज्यादा डिटेल्स शेयर नहीं की गई है| फिर भी विवो का कहना है की वजह थी सारी डिटेल्स को मीडिया चैनल के जरिए शेयर करेंगे| इंडिया में मेक इन इंडिया के तहत इस फोन को भी ग्रेटर नोएडा में तैयार किया जाएगा|
ये है सपा का मेन गढ़, यहाँ अखिलेश कभी नहीं हारे
Bombay High Court के जज ने क्यों कहा कि – ” जोड़ियां स्वर्ग में नहीं, नर्क में बनती हैं।”
इस डिवाइस की बात करें तो या पिछले साल ही चीन में लॉन्च कर दिया गया था|इसे इवेंट पेज पर लाइव किया गया था |लेकिन अगर हम भारत के बाद करें इंडियन वर्जन में इसमें ट्रिपल कैमरे का सेटअप हो सकता है साथ ही टर्बो श्क्रीन भी होगी |
जिसके लिए एक कूलिंग सिस्टम भी होगा| इसका मतलब है हाई रिफ्रेश रेट को भी सपोर्ट करेगा|अगर हम चाइना की बात करें तो वह 120 एचएचएच रिफ्रेश रेट के साथ आता है|
आपको बता दें कि इसमें 64 mp का प्राइमरी कैमरा 8mp का अल्ट्रा वर्ल्ड और 2 mp का माइक्रोसेंसर हो सकता है| इसमें 16 mp का फ्रंट कैमरा होगा जिसके साथ 6.67 इंच का डिस्प्ले होगा जो फुल एचडी होगा|साथ ही इसका रिसॉल्यूशन 1080*2400 पिक्सेल हो सकता है |
Vivo T1 5G आपको बता दें की यह मोबाइल 12gb तक की रैम और 265gb इंटरनेट स्टोरेज के साथ आएगा|हालांकि यह चीजें चाइना वर्जन में ही थी फिर भी इंडिया में इसकी बिक्री की जा सकती है,तो यह एक आकर्षक फीचर वाला मोबाइल है जो जल्द ही मार्केट का हिस्सा होगा और सभी लोग इसका बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं।