Virat Kohli vs Gautam Gambhir: टाटा आईपीएल के इस सीजन का 43 वाँ मैच हार जीत से ज्यादा अन्य वजहों से चर्चा में रहा । मैच के दौरान और बाद में दोनो टीमों के खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने की वजह से यह मैच सुर्खियों में है । मैच के आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली और लखनऊ टीम के मेंटर गौतम गंभीर एक बार फिर से आपस में उलझे नजर आए और दोनो के बीच तीखी तकरार हुई । वैसे बता दें कि गंभीर विराट के लिए ये सब नया नहीं है।
ये दोनों खिलाड़ी इससे पहले भी कई बार मैदान के बाहर–भीतर आपस में भिड़ चुके हैं । आइए जानते हैं इन दोनो खिलाड़ियों की “दुश्मनी” की पूरी टाइमलाइन–
इस पोस्ट में
Virat Kohli vs Gautam Gambhir दोनो ही दिल्ली से हैं।दोनो प्लेयर्स भारत की तरफ से न सिर्फ खेल चुके हैं बल्कि साथ साथ खेलते हुए कई मैच और टूर्नामेंट भी जितवाए हैं । किस्सा तो ये भी है कि कभी गौतम गंभीर ने अपना मैन ऑफ द मैच का मिला हुआ पुरुस्कार विराट कोहली को दे दिया था। फिर आखिर ऐसी क्या बात है कि दोनो की आपस में नहीं बनती और मौका मिलते ही दोनो खिलाड़ी एक दूसरे से झगड़ने पे उतारू हो जाते हैं । दरअसल इस सवाल का जवाब खोजने के लिए एक दशक पीछे जाना होगा। साल था 2013 ,टूर्नामेंट था आईपीएल और यहीं से शुरू हुई दोनों की “रंजिश” जो अब तक जारी है।
इंडियन प्रीमियर लीग का छठा सीजन अभी शुरू ही हुआ था कि चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी का मुकाबला केकेआर से होता है । तब गौतम गंभीर केकेआर के कप्तान हुआ करते थे जबकि विराट आरसीबी के । लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को अंतिम 66 गेंदों में 80 रनों की जरूरत थी और तभी बालाजी की गेंद पर कप्तान कोहली आउट हो जाते हैं ।
आरसीबी के लिए ये बड़ा झटका था और कोहली निराश होकर पवेलियन की तरफ जा रहे होते हैं कि तभी गंभीर कोहली को स्लेज कर देते हैं । आउट होने से गुस्साए कोहली पलट कर आते हैं और दोनो के बीच बहस होती है । ऑन फील्ड अंपायर्स और खिलाड़ी दोनो को किसी तरह से अलग करते हैं ।
11 साल की बच्ची जिससे 45 साल के आदमी ने शादी की, घर आ गई, कर रही कई खुलासे
लखनऊ–बेंगुलरू के बीच मैच बना युद्ध का मैदान, फिर भिड़े कोहली–गंभीर, अब बीसीसीआई ने लिया ये एक्शन
IPL के 2016 सीजन के 30 वें मैच में एक बार फिर से अपनी अपनी टीम के साथ गंभीर –विराट आमने सामने थे। इस बार भी वेन्यू चिन्नास्वामी स्टेडियम ही था यानी आरसीबी का होम ग्राउंड । आरसीबी ने पहले खेलते हुए बनाए 185 रन तो लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर ने 20 वें ओवर में 189 रन बनाकर मैच जीत लिया । मैच के बाद कप्तान गंभीर पर मैच फीस का 15% जुर्माना लगा क्योंकि जोश में आकर उन्होंने डग आउट में बैठे हुए एक कुर्सी पर लात मार दी थी ।
KKR से इसी सीजन में अपने होमग्राउंड पर हार चुकी आरसीबी इस बार KKR के ईडन गार्डन में थी ,जीत को बेताब । इस बार केकेआर ने पहले खेलते हुए 183 रन बनाए जिसमें कप्तान गंभीर के 34 गेंदों के 51 रन भी थे । वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने कप्तान कोहली के 51 गेंदों में 75 रन की बदौलत 19 वें ओवर में ये मैच जीत लिया ।
दरअसल दोनो के बीच का विवाद इसी ओवर से जुड़ा हुआ है जब कोहली के प्वाइंट की तरफ खेले गए शॉट पर गंभीर ने गेंद रोक ली हालांकि तब तक 1 रन पूरा हो चुका था और कोहली क्रीज पर पहुंच चुके थे जिसके बावजूद गंभीर ने उनकी तरफ गेंद थ्रो कर दी । अंपायर ने रसेल से गेंद ले ली जिसपर गंभीर को गुस्सा आ गया ।