Kohli Gambhir IPL Fight
Kohli Gambhir IPL Fight: लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स और आरसीबी के बीच राइवेलरी जारी है । इकाना स्टेडियम में सोमवार रात हुए मैच के बीच और मैच के बाद भी काफी देर तक बवाल होता रहा । इस बीच दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस हुई। मैच के बाद विराट कोहली और LSG के मेंटर गौतम गंभीर भी उलझ गए। इस दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शब्दबाण चले। मैच के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं और चर्चा का विषय बने हुए हैं । आइए जानते हैं कि आखिर किस वजह से विवाद हुआ–
वैसे तो लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच विवाद पिछले मैच से ही शुरू हो गया था जब अंतिम गेंद में एलएसजी की रोमांचक जीत पर दोनो टीमों के खिलाड़ियों के बीच गहमागहमी हुई थी। उसी कड़ी में इस मैच में भी विवाद तब शुरू हुआ जब लखनऊ टीम 126 रनों का पीछा करने मैदान में उतरी ।
फील्डिंग के दौरान विराट कोहली काफी आक्रामक दिखे । मैक्सवेल की गेंद पर कृणाल का कैच लपकने के बाद कोहली ने काफी आक्रामक तरीके से जश्न मनाया और स्टैंड की तरफ कुछ इशारे भी किए । बता दें कि दोनो टीमों के बीच पिछले मैच में जीत के बाद गौतम गंभीर ने दर्शकों को चुप रहने का इशारा किया था । माना जा रहा कि कोहली ने उन्हें इसी का जवाब दिया।
मैच कैसा रहा इस पर तो बाद में बात करेंगे पर पहले मैच के दौरान हुए विवाद पर नजर डाल लेते हैं । दरअसल दोनो ही टीमें मैच को काफी सीरियसली ले रही थीं और कोई भी हारना नहीं चाहता था । पत्नी अनुष्का के बर्थडे पर खासे उत्साहित कोहली भी मैच के दौरान आक्रामक दिखे । मैच के अंतिम 5 ओवरों में कोहली बल्लेबाजी कर रहे अमित मिश्रा और अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक से भी उलझे और कुछ कहते नजर आए । इस दौरान कुछ पलों के लिए खेल भी रुका जब मैदानी अंपायरों ने दोनो प्लेयर्स को शांत कराया ।
Yashasvi Jaiswal को नो बॉल पर दिया आउट? खराब अंपायरिंग से सोशल मीडिया पर मचा बवाल
माँ ने 11 लाख का कर्ज नहीं चुकाया तो 11 साल की बेटी से 45 साल के आदमी ने की शादी
बेंगुलरु के 18 रनों से मैच जीतने के बाद भी विवाद शांत नहीं हुआ और मैच के बाद भी झड़पें जारी रहीं । दोनो टीमों के प्लेयर्स के हाथ मिलाने के दौरान कोहली एक बार फिर से नवीन उल हक से बहस करते नजर आए तो उसके बाद विराट और कायल मेयर्स भी एक दूसरे से कुछ कहते नजर आए। विवाद यहीं शांत नहीं हुआ और एलएसजी मेंटर गौतम गंभीर भी आ गए ।
इस दौरान गंभीर–कोहली की पुरानी “दुश्मनी” भी सामने आ गई और ये दोनो खिलाड़ी फिर से एक दूसरे से उलझ गए । इस दौरान कप्तान राहुल सहित टीम के अन्य खिलाड़ियों ने दोनो को समझा बुझाकर अलग कराया ।
गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच जंग जगजाहिर है और दिल्ली के इन दोनो प्लेयर्स के बीच कभी नहीं बनी । बता दें कि कोहली और गंभीर के बीच मन मुटाव तब से जगजाहिर है जब गंभीर केकेआर के कप्तान हुआ करते थे । इसके बाद भी गंभीर समय समय पर कोहली के खिलाफ बयान देते नजर आए हैं ।
मैच के दौरान हुई घटनाओं को आईपीएल गवर्निंग कमेटी और बीसीसीआई ने गंभीरता से लिया है । मैच के बाद अराजकता फैलाने में शामिल रहे विराट कोहली और मेंटर गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है । वहीं विवाद में शामिल रहे अफगानी खिलाड़ी नवीन उल हक पर भी जुर्माना लगाया गया है । बीसीसीआई ने नवीन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगाया है ।
हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच खेले गए मैच में मेहमान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेजबान लखनऊ सुपर ज्वाइंट्स को 18 रनों से हराकर हिसाब बराबर कर लिया । बता दें कि दोनो टीमों के बीच बेंगुलुरु में हुए पिछले मुकाबले में एलएसजी ने अंतिम गेंद पर रोमांचक जीत दर्ज की थी । लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 126 रन बनाए जिसके जवाब में लखनऊ की टीम 19.5 ओवरों में 108 रन बनाकर सिमट गई । सर्वाधिक 44 रन बनाने वाले फाफ डु प्लेसिस को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।