Viral News: सबकुछ अच्छा चल रहा था. दोनों अपनी फोटोज क्लिक करा रहे थे. तभी कुछ शादी के बाद पति पत्नी अपने शादी का सालगिरह मनाने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगह पर गए ऐसा हुआ कि पत्नी, पति से कुछ दूर हो गई. फिर फिर कुछ ऐसा हुआ कि पति को पत्नी नहीं मिल रही थी और वह अपनी पत्नी की तलाश करने लगा। लेकिन पत्नी का अता-पता नहीं चला. जब पति तलाश करते करते थक गया और उसकी पत्नी नहीं मिली तो वह हार कर पुलिस स्टेशन चला गया अपने पत्नी के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखवाने। पुलिस ने जब छानबीन की तो जो रिपोर्ट सामने आया उसे देखकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए।
इस पोस्ट में
पति अपनी पत्नी के साथ सालगिरह मनाने गया था समुंदर के किनारे । अचानक पत्नी वहां से गायब हो गई पति उसको इधर उधर तलाशने लगा हारकर उसने पुलिस में रिपोर्ट भी लिखवाई पुलिस ने भी बहुत प्रयास किया लेकिन पत्नी का कहीं पता नहीं चला।
फिर सब को लगा कि शायद उसकी पत्नी समुंदर में डूब गई होगी समुद्र में भी उसका पता लगाया गया लेकिन उसका पता नहीं चला काफी खोजबीन करने के बाद पुलिस के सामने जब सच्चाई आई वह सच्चाई सुनकर सब ने दांतो तले उंगली दबा ली। सोशल मीडिया पर user विशाखापट्टनम में हुई इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
वास्तव में यह घटना विशाखापट्टनम के एक नई शादी शुदा कपल की है दोनों कपल अपने शादी की सालगिरह मनाने समुद्र के बीच पर गए थे जहां पर उसकी पत्नी वहां से गायब हो गई वह अपने पत्नी की तलाश इधर उधर की बाद में उसे ऐसा लगा कि शायद उसकी पत्नी समुंदर में डूब गई होगी समुंदर में भी वह अपनी पत्नी के शव की तलाश करता रहा
पुलिस ने उसकी पत्नी की खोज के लिए हेलीकॉप्टर का भी सहारा लिया समुद्र में खोज के लिए मछुआरों और गोताखोरों का भी सहारा लिया गया इसके बावजूद भी पत्नी नहीं मिली सरकार के करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद 1 दिन उसकी पत्नी का फोन आया कि वह अपने प्रेमी के साथ रह रही है अर्थात यू देखें तो पत्नी अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। इस ऑपरेशन को अंजाम देने में पुलिस विभाग के करोड़ों रुपए खर्च भी हो गए थे
बिहार में हेलीकॉप्टर तो बना नही लेकिन यूपी के इस भाई ने मिसाईल और हेलीकॉप्टर बना दिया
महरूम शायर Nida Fazli, जो हो एक बार हो, हर बार हो ऐसा मुमकिन नहीं
कुछ दिन बाद महिला ने खुद अपने माता-पिता को यह मैसेज दिया कि वह सुरक्षित है उसकी चिंता ना करें उसने अपने प्रेमी के साथ शादी कर ली है और वह उसके साथ खुश है बता दें आपको कि महिला की पहली शादी सन 2020 में हुई थी
इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर यह न्यूज़ जैसे ही वायरल हुआ लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगी कुछ लोगों ने इसमें कहानी का ट्विस्ट बताया और कुछ लोगों ने कहा कि अब बेचारे पति का क्या होगा।
बहुत लोगों प्रशासन के द्वारा की गई खोजबीन को प्रशासन के समय की बर्बादी बताया वही बहुत लोगों ने यह भी कहा कि पत्नी की खोज पर सरकार के करोड़ों रुपए बर्बाद हो गए बाद में कुछ और ही मामला सामने आया दूसरे शब्दों में कहें तो पति और पत्नी के बीच हुए इस घटना में प्रशासन का समय और पैसा दोनों बर्बाद हुआ