Viral News: केरल के मुवाटुपुझा टाउन 55 वर्ष की एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है। महिला की शादी को 35 वर्ष हो चुके हैं और तभी से उसको बच्चे की चाहत थी लेकिन अब जाकर वह मां बनी है। खास बात तो यह है कि भले उनको बच्चे के लिए तीन दशक से ज्यादा का इंतजार करना पड़ा लेकिन अब एक साथ उनके 3 बच्चे हुए हैं। 55 वर्ष की सिसी ने 22 जुलाई को 3 बच्चों को जन्म दिया है।
इस पोस्ट में
55 वर्ष की सिसी और 59 वर्ष के उनके पति जार्ज एंटनी काफी खुश हैं। सिसी का यह कहना है कि उनके पास भगवान का शुक्रिया अदा करने को शब्द नहीं है। आखिरकार उनको अपनी प्रार्थनाओं का जवाब मिल गया। हम एक बच्चे के लिए वर्षों से प्रार्थना कर रहे थे लेकिन अब हमें जुड़वा ही नहीं बल्कि 3 बच्चे भगवान ने दिए हैं। सिसी के तीनों बच्चे स्वास्थ्य हैं। सिसी ने दो बेटो और एक बेटी को जन्म दिया है। डिलीवरी के कुछ दिन बाद से ही सिसी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
सिसी के पति जार्ज एंटनी ने यह कहां की हमने सिर्फ प्रार्थनाएं ही नहीं की बल्कि लगातार डॉक्टरों से भी मिलते रहे और इलाज कराते रहें। केरल के बाद से विदेशों में भी इलाज करवाया। इलाज का कोई भी नतीजा नहीं निकलने पर हमने एक तरह से सब्र कर लिया था और मान लिया था कि अब बच्चा नहीं होगा। उसके बाद से यह खुशी मिलना खास है।
जार्ज ने बताया कि सिसी और उनकी शादी वर्ष 1987 में हुई थी। वह गल्फ में भी काम कर चुके हैं। सिसी का यह कहना है कि शादी के 2 वर्ष बाद से उन्होंने बच्चे के लिए कई जगह इलाज करवाना शुरू कर दिया था। सिसी बताती है कि हमारा समाज इस तरह का है कि कोई औरत मां न बने तो उसे अजीब तरह से देखने लगता हैं। ऐसे में वह इन 35 सालों में कई प्रकार के फेज से गुजरी है।
गजब! Roli Jaunpuriya English भी फर्राटे से बोलती हैं, इनका ये रूप देख कर आप दंग रह जायेंगे
भारत में है ऐसा एक रेलवे स्टेशन जहां जाने के लिए लेना पड़ता है वीजा, जाने पांच ऐसी अनोखी जगह
सिसी के अनुसार जून में अचानक उनके पेट में दर्द था। उन्हें तेज ब्लीडिंग भी हुई जिसके चलते वो अपने पति के साथ अस्पताल पहुंची। चेकअप के बाद से डॉक्टर ने सिसी को गर्भाशय हटाने की सलाह दी थी लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद से वो लगातार डॉक्टर की सलाह पर इलाज करवाती रही और आखिरकार 22 जुलाई को इस कपल को खुशखबरी मिल गई। सिसी और उनके बच्चों पर भी भगवान की कृपा रही। वहीं पर डिलीवरी के 3 हफ्ते के बाद से ही सिसी को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
Viral News, सिसी का यह कहना है कि किसी भी महिला को मां बनने की उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए और हमेशा अपना इलाज करवाते रहना चाहिए। देर से ही सही लेकिन एक दिन भगवान सबकी इच्छाओं को सुनता है।