Viral News: कहते हैं असली जिंदगी शहरों में नहीं बल्कि गांव में होती है । शहरों की भीड़भाड़, शोरशराबे और चमक-दमक को छोड़ गांव का शांत वातावरण लोगों को बहुत सुकून देता है यही वजह है कि लोग दुनिया भर में भले ही घूम लें पर अपने गांव को नहीं भूल पाते । यही वजह है कि लोग किसी भी ओहदे पर हों या कितने भी अमीर क्यों न हो गए हों अपने गांव का नाम सामने आते ही आंखों में चमक आ जाती है और लोग फक्र से अपने गांव का नाम लेते हैं ।
वहीं अब एक गांव के नाम को लेकर चर्चा तेज है । दरअसल इस गांव के नाम में है ही कुछ ऐसा कि लोग चाहकर भी अपने गांव का नाम नहीं ले पाते ।
इस पोस्ट में
इस गांव के लोग बहुत ही मुसीबत में रहते हैं । जब भी उनके गांव का नाम पूछा जाता है तो लोग बगलें झांकने लगते हैं । जिस गांव की बात हम कर रहे हैं यह स्वीडन में स्थित है । इस गांव के नाम में है ही कुछ ऐसा कि यहां रहने वाले ग्रामीण नाम की वजह से परेशान रहते हैं । स्वीडन में स्थित इस गांव का नाम बड़ा ही अजीब है और इसका बहुत ही गंदा अर्थ निकलता है । Daily star की रिपोर्ट के अनुसार इस गांव का नाम Fucke है । स्वीडन में स्थित इस गांव के लोग अक्सर गांव के नाम को लेकर शर्मिंदगी का शिकार होते रहते हैं ।
स्वीडन में स्थित Fucke नामक गाँव का नाम यहां रहने वाले लोगों के लिए जी का जंजाल बन चुका है । आलम ये है कि लोग अपने ही गांव का नाम सोशल मीडिया पर लिख नहीं सकते । सोशल मीडिया के सेंसरशिप के अनुसार ये नाम उनकी प्रतिबंधित सूची में आता है और जो भी इसे सोशल मीडिया पर लिखता है उसे ब्लॉक कर दिया जाता है । यही वजह है कि यहां रहने वाले लोग फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर अपने गांव का नाम नहीं लिख पाते ।
क्या शानदार पेंटिंग बनाते हैं, गुजरात के सुभाष भाई, दोनो पैर से विकलांग हैं
इस गांव में रहने वाले लोग गांव के नाम से इतना आजिज आ चुके हैं कि अब इसे किसी भी हाल में बदलना चाहते हैं ग्रामीण कई सालों से गांव का नाम बदलने की आवाज उठा रहे हैं । इसके लिए यहां रहने वाले ग्रामीणों ने एक याचिका भी डाली है । हालांकि यहां के कानून के अनुसार गांव का नाम बदलना आसान नहीं है ।
बता दें कि स्वीडन में किसी गांव का नाम Cultural Environment act के तहत ही बदला जा सकता है। और पर्यावरण सांस्कृतिक विभाग सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर ही गांव का नाम बदलेगा । हालांकि नाम के अलावा इस गांव में कोई दिक्कत नहीं है और गांव के लोग खुशहाल और यहां का माहौल शांत है ।
Viral News, जहां स्वीडन स्थित Fucke गांव का नाम आजकल चर्चा में है वहीं इससे पहले भी दुनिया के एक अन्य गांव का नाम चर्चा में आ चुका है । दरअसल ऑस्ट्रिया के एक गांव का नाम इसी तरह से अभद्र भाषा के रूप में था जिसका भद्दा अर्थ निकलता था । आजिज आकर यहां के ग्रामीणों ने फैसला किया था कि गांव का नाम ही बदल देंगे और उन्होंने ऐसा किया भी । बता दें कि ऑस्ट्रिया के इस गांव का नाम 2020 तक Fucking हुआ करता था तो वहीं ग्रामीणों ने आवाज उठाकर इस गांव का नाम बदलवा दिया था । 1 जनवरी 2021 से इस गांव का नाम Fugging हो गया था ।