Categories: News

Bharat Jodo Yatra: 3 दिन आराम करने के बाद अब गुरुवार से फिर शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा, तेलंगाना से महाराष्ट्र जाएंगे राहुल गांधी

Published by
Bharat Jodo Yatra

Bharat Jodo Yatra: कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब तक 3 से अधिक राज्यों की यात्रा कर चुकी है । 3 दिनों के विश्राम के बाद अब राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 27 अक्टूबर से फिर से शुरू होगी । दीवाली,गोवर्धन पूजा, भाई दूज के त्योहार पर भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दिया गया था । वहीं अब राहुल गांधी यात्रा के अगले चरण के तहत गुरुवार को तेलंगाना के नारायनपेट जिले के मकताल से फिर शुरू होगी ।

पार्टी सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में रायचूर से निकलने के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा 23 अक्टूबर की सुबह गुडबेलूर के रास्ते तेलंगाना में प्रवेश किया था । वहीं पैदल मार्च के बाद यात्रा को 3 दिनों के लिए विराम दे दिया गया था । बता दें कि 3 दिनों तक आन्ध्रप्रदेश घूमने के बाद यात्रा कर्नाटक पहुंची थी । बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दक्षिण भारत मे अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

तेलंगाना में 16 दिनों तक जारी रहेगी भारत जोड़ो यात्रा

Bharat Jodo Yatra

कन्याकुमारी से शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा अब तक 3 से अधिक राज्यों की यात्रा कर चुकी है । 3 दिनों के विश्राम के बाद अब राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा 27 अक्टूबर से फिर से शुरू होगी । दीवाली,गोवर्धन पूजा, भाई दूज के त्योहार पर भारत जोड़ो यात्रा को स्थगित कर दिया गया था । वहीं अब राहुल गांधी यात्रा के अगले चरण के तहत गुरुवार को तेलंगाना के नारायनपेट जिले के मकताल से फिर शुरू होगी । पार्टी सूत्रों के अनुसार कर्नाटक में रायचूर से निकलने के बाद राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा 23 अक्टूबर की सुबह गुडबेलूर के रास्ते तेलंगाना में प्रवेश किया था ।

वहीं पैदल मार्च के बाद यात्रा को 3 दिनों के लिए विराम दे दिया गया था । बता दें कि 3 दिनों तक आन्ध्रप्रदेश घूमने के बाद यात्रा कर्नाटक पहुंची थी । बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को दक्षिण भारत मे अपार जनसमर्थन मिल रहा है।

Bharat Jodo Yatra

बाबा के पास हाथ नहीं है पर हौसले बहुत बड़े है

Mallikarjun Kharge ने कांग्रेस अध्यक्ष पद की ली शपथ, बोले- पार्टी के आधे पद युवाओं को दूंगा

तेलंगाना से 7 नवम्बर को महाराष्ट्र पहुंचेगी भारत जोड़ो यात्रा

Bharat Jodo Yatra

सूत्रों ने जानकारी दी है कि भारत जोड़ो यात्रा 7 नवम्बर को तेलंगाना से महाराष्ट्र में कूच गमन करेगी । महाराष्ट्र में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से मुलाकात करेंगे जिनमें राजनीतिक,व्यावसायिक, कला,सिनेमा जगत ,खेल आदि क्षेत्रों की हस्तियां होंगी । वहीं इनमें से कुछ हस्तियां राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल होंगी । महाराष्ट्र में प्रवेश करने पर राहुल गांधी का स्वागत पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राकांपा अध्यक्ष शरद पवार करेंगे ।

भारत जोड़ो यात्रा के तहत की जाएगी 3570 किलोमीटर की यात्रा

Bharat Jodo Yatra

बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के तहत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में वायनाड से सांसद राहुल गांधी कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक की 3570 किलोमीटर की यात्रा करेंगे । अभी तक भारत जोड़ो यात्रा के अंतर्गत 4 राज्यों को कवर करते हुए 1215 किलोमीटर का सफर तय किया जा चुका है । जबकि अभी 2355 किलोमीटर की यात्रा होनी बाकी है । 7 सितंबर से शुरू हुई यात्रा का यह 45 वां दिन है ।

Recent Posts