Viral News: लोग पत्नी के होते हुए भी गुलछर्रे उड़ाने के लिए किस तरह से नए नए तरीके ढूंढते हैं इसका एक सबूत हाल ही में एक लड़की ने दिया जब उसने बताया कि उसे फंसाने की कोशिश कर रहे एक 53 साल के शख्स ने खुद को सिंगल बताते हुए उसके साथ रोमांस करना चाहता था। यह अजीबोगरीब मामला इसलिए भी है कि जिस अधेड़ शख्स की हरकत सामने आई है वह खुद तो 53 साल का है जबकि वह रोमांस एक 21 साल की लड़की सँग लड़ा रहा था ।
यही नहीं उसने इसके लिए खुद को सिंगल तो बताया ही साथ मे ये भी बताया कि उसकी पत्नी को मरे हुए कई वर्ष हो गए हैं । इस हैरतअंगेज मामले की जानकारी देते हुए मॉडल के इस वीडियो पर कई यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं दी हैं । जहां कुछ लोगों ने इसे ठरकीपन का नतीजा बताया तो वहीं कुछ लोगों ने मॉडल द्वारा शख्स की पोल खोलने पर उसकी तारीफ भी की ।
इस पोस्ट में
हाल ही में एक मॉडल ने अपने टिकटोक वीडियो में एक हैरान करने वाले मामले का खुलासा किया है । डैनी बोस(Dani Bos) नाम की इस मॉडल ने बताया कि उसके साथ जो शख्स रोमांस करना चाहता था उसकी उम्र 53 साल थी जबकि उसने बताया कि उसकी पत्नी मर चुकी है । मॉडल सँग रिलेशनशिप बनाने के लिए शख्स ने झूठ बोलते हुए कहा कि वह सिंगल है ।
मजे की बात ये है कि उसकी पत्नी न सिर्फ जिंदा है बल्कि उसी ने अपने इस 53 वर्षीय पति की लायल्टी चेक करने के लिए 21 वर्षीय मॉडल को उसके पीछे लगाया था । मामले का खुलासा इस मॉडल ने एक टिकटोक वीडियो के माध्यम से किया जिसपर तमाम यूज़र्स ने चुटीले अंदाज में कमेंट किये हैं।
दरअसल हुआ कुछ यूं कि अधेड़ पति की आदतों से परेशान होकर पत्नी उसका लॉयल्टी टेस्ट लेना चाहती थी । उसे शक था कि उसका पति ठरकी है और वह कहीं न कहीं इश्क लड़ा रहा होगा । इसके लिए महिला ने 21 वर्षीय टिकटोक मॉडल Dani bos को न सिर्फ हायर किया बल्कि अपने पति को चेक करने के लिए उसके पीछे भी लगाया । महिला ने जिस काम के लिए मॉडल को लगाया था उसमें उसे कामयाबी भी मिली और 53 वर्षीय शख्स के ठरकीपन के सबूत भी उसे मिल गए ।
पतियों का लॉयल्टी टेस्ट करने वाली और मॉडल डैनी बोस ने एक टिकटोक वीडियो में इस हैरतअंगेज मामले का खुलासा किया है । मॉडल ने बताया कि उसे इस अधेड़ शख्स के पीछे उसकी पत्नी ने ही लगाया था । मॉडल ने वीडियो में बताया कि उसे यह जानकर हैरानी हुई जब 53 वर्षीय शख्स ने उससे बताया कि उसकी पत्नी मर चुकी है और अब उसका कोई नहीं है ।
उसने मॉडल को रिझाने के लिए बताया कि उसकी पत्नी की 30 साल पहले मृत्यु हो गयी थी जिसके बाद से वह सिंगल है । मॉडल से रिलेशनशिप बढ़ाने के लिए शख्स को झूठ बोलता देखकर मॉडल को भारी आश्चर्य हुआ ।
राम धारी सिंह दिनकर के गांव वाले क्यों बोल रहे कुमार विश्वास को पैसे लेने वाले कवि
भारत की पहली रैपिड रेल दौड़ने को तैयार, लोगों को इस रेल का इंतजार..
Viral News, ‘डेली स्टार’ से बात करते हुए मॉडल डैनी बोस ने बताया कि शख्स की बातों से वह हैरान थी । मॉडल ने बताया कि मेलजोल बढ़ाने के लिए शक्स ने न सिर्फ उससे रिलेशनशिप का वादा किया बल्कि ‘प्रपोजल’ भी दिया । उसने बताया कि होटल में मिलने के दौरान जब उसने शख्स से पूछा कि क्या वो शादीशुदा है तो उसने बताया कि वो अविवाहित है और उसकी पत्नी को गुजरे कई साल हो गए हैं ।