Vimalraj Kabaddi Player: तमिलनाडु के एक कबड्डी टूर्नामेंट में एक बड़ा हादसा हो गया है । लाइव मैच के दौरान विपक्षी टीम के पाले में रेड डालने गए खिलाड़ी की मौत हो गयी है । विरोधी टीम के पाले में रेड डालने गए खिलाड़ी की लाइव मैच में हार्ट अटैक आने से मृत्यु होने की आशंका जताई जा रही है । 22 वर्षीय कबड्डी प्लेयर का नाम विमलराज है और वह बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र था । यह हादसा उस वक्त हुआ जब कबड्डी टूर्नामेंट का मैच चल रहा था ।
रेड मारने के दौरान जब विरोधी टीम के प्लेयर उस पर झपटे तो वह नीचे गिर पड़ा जिसके बाद वह उठ ही नहीं सका । लाइव मैच में हुए इस हादसे के तुरंत बाद खिलाड़ी को हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया । इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमे खिलाड़ी को रेड मारने के दौरान गिरते देखा जा सकता है ।
इस पोस्ट में
यह हादसा उस वक्त हुआ जब विमलराज विपक्षी टीम के पाले में रेड मारने गया था । घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि प्लेयर विमलराज विरोधी टीम के खेमे में रेड मारने जाता है । प्लेयर को रोकने के लिए विरोधी खेमे के 3-4 खिलाड़ी घेरा बनाकर खड़े होते हैं । रेड मारते समय हादसे का शिकार हुए विमलराज विरोधी टीम को चकमा देकर रेड मारने का प्रयास करते हैं कि तभी विपक्षी प्लेयर उसे घेर लेते हैं ऐसे में विमलराज विरोधी प्लेयर्स से बचने के लिए छलांग लगाता है लेकिन विरोधी खेमे के प्लेयर्स उसे पकड़ लेते हैं ।
वीडियो में देखा जा सकता है कि विरोधी प्लेयर्स की पकड़ से विमलराज जमीन पर नीचे गिर पड़ता है । उसी वक्त विरोधी टीम का एक दूसरा प्लेयर आता है और विमलराज के सीने पे घुटने के बल चढ़ जाता है । आशंका है कि उसी वक्त प्लेयर विमलराज को हार्ट अटैक आता है । जब वह सरेंडर कर देता है तो विरोधी खेमे के प्लेयर उसे छोड़ देते हैं ।
कबड्डी टूर्नामेंट के मैच में जान गंवाने वाले विमलराज को वीडियो में देखा जा सकता है कि विरोधी खेमे में रेड मारने के बाद जब उसे पकड़ लिया जाता है उसके बाद ही उसे दिक्कत महसूस होती है । वह उठने की कोशिश करता है लेकिन उठ नहीं पाता और जमीन पर नीचे गिर पड़ता है । प्लेयर की स्थिति देखकर बाकी प्लेयर्स उसके पास आते हैं , उसकी नब्ज टटोलते हैं । बाद में उसे हॉस्पिटल ले जाया जाता है लेकिन डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया ।
इस हादसे के बाद आशंका जताई जा रही है कि कबड्डी प्लेयर विमलराज की मौत हार्ट अटैक आने से हुई है । वीडियो में देखा जा सकता है कि विपक्षी टीम के एक खिलाड़ी का घुटना उसके सीने पे लगता है । आशंका है कि हार्ट अटैक उसी वक्त आया है ।
निर्भया जैसी घटना फिर से हुई इस बार लेक़िन बाहर वाला नही बल्कि, परिवार वालों पर है, आरोप
Brain Teaser पहेली, बस किस दिशा में जा रही है? 20 सेकंड में उत्तर का अनुमान लगाएं!
यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना तमिलनाडु के पंरुती की है जहां पर एक कबड्डी टूर्नामेंट चल रहा था । इस टूर्नामेंट में जिला लेवल की टीमों के बीच मुकाबला चल रहा था । तमिलनाडु के कुडुलोर जिले के रहने वाले 22 साल के विमलराज यहां अपनी टीम Murattu Kaalai की ओर से खेल रहे थे । बताया जाता है कि विमलराज सलेम जिले के एक प्राइवेट कालेज में जूलॉजी विषय का बीएससी सेकेंड ईयर का छात्र था ।
लाइव टूर्नामेंट में जान गंवाने वाले विमलराज की मृत्यु के बाद पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है । बता दें कि इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।