Categories: News

Uttar Pradesh: मेडिकल के क्षेत्र में होने जा रहे हैं बड़े बदलाव… सृजित होंगे रोजगार के नये अवसर.. लोगों को मिलेगी सहज और सरल स्वास्थ्य सुविधा…. पढ़िये क्या होने जा रहे है बदलाव

Published by
Uttar Pradesh



Uttar Pradesh: आप सभी यह भलीभांति जानते हैं उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रदेश के चहुँमुखी विकास के लिये प्रयासरत है इसी क्रम में वह मेडिकल के क्षेत्र में भी बड़े बदलाव करने की तैयारी में हैं बता दें कि सूत्रों के हवाले से मिल रही ख़बरों के मुताबिक प्रदेश में अगले पाँच साल में मेडिकल के क्षेत्र में कई अहम बदलाव देखने को मिलेंगे जिनसे एक ओर तो रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे तो दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधा भी सहज होगी।

दुगुनी होंगी मेडिकल की सीटें…



पूरी कार्ययोजना में जो सबसे अहम बात है वह यह है कि आगामी पाँच वर्षों के उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में मेडिकल की सीटें दुगुनी करने हेतु प्रतिबद्ध है और इस हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी किये जा चुके हैं।

कितनी बढ़ेंगी MBBS की सीटें…



सूत्रों के हवाले से आ रही ख़बरो के मुताबिक मेडिकल क्षेत्र की सभी सेवाओं में सीटों को बढाने की कवायद चल रही है इस क्रम में अगर बात MBBS की करें तो आपको बता दें कि अगले पाँच साल में उत्तर प्रदेश में MBBS के 7000 नये पद सृजित किये जाने की तैयारी चल रही है,जाहिर है कि इससे 7000 नये डॉक्टर्स की नियुक्ति हो सकेगी।

पीजी के भी बढ़ेंगे पद…..



यह भी सूचना है कि प्रदेश में अगले पांच वर्षों में पदों की संख्या बढ़ाने की क़वायद में पीजी के पदों को भी बढ़ाया जाना है,आपको बता दें कि अगले पांच वर्षों में PG के 3000 पद सृजित होने की सम्भावना है जिससे 3000 नये लोगों के लिये रोज़गार के अवसर सृजित हो सकेंगे।

कितने बढ़ेंगे नर्सिंग के पद….

Uttar Pradesh



MBBS और PG के बाद अगर नर्सिंग की बात की जाए तो इस क्षेत्र में भी बड़ी संख्या में नये पद सृजित होने की सम्भावना है बता दें कि ख़बर मिल रही है कि अगले 5 वर्षों में नर्सिंग के 14,500 नये पद सृजित किये जायेंगे।

पैरामेडिकल के भी बढ़ेंगे पद….



मेडिकल के क्षेत्र के महत्वपूर्ण पदों में से एक पैरामेडिकल भी है,पैरामेडिकल के पदों को भी बढ़ाये जाने की तैयारी चल रही है,सूचना के मुताबिक अगले पाँच वर्षों में पैरामेडिकल के 3,600 नये पदों का सृजन किया जाना है,इस प्रकार अगर सरकार वास्तव में ऐसा करती है,तो वास्तव में प्रदेश में रोजगार के नये अवसर सृजित होंगे।

मेडिकल कॉलेज सहित बनेगे अन्य संस्थान…



विभिन्न सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक Uttar Pradesh सरकार का दावा है कि Uttar Pradesh में वर्ष 2022-23 तक प्रदेश में 14 नये मेडिकल कॉलेज शुरू किये जायेंगे..तथा साथ ही प्रदेश में 16 PPE मॉडल व 2 AIMS सहित एक BHU और एक AMU सहित 30 प्राइवेट मेडीकल कॉलेज स्थापित किये जायेंगे, इन सभी कार्यों से निःसंदेह प्रदेश की व्यवस्था उत्तम बनेगी।

Uttar Pradesh

वर्ष 2022 में भी दिखेंगे कई अहम बदलाव….



मौजूदा सरकार ने अगले पांच वर्ष के प्रोग्राम के अतिरिक्त इस बात का भी दावा किया है कि वर्ष 2022 में ही प्रदेश के सभी जिलों में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे, बता दें Uttar Pradesh सरकार सभी जिलों में BSL टू RTPCR लैब व सिटी स्कैन यूनिट व डायलिसिस यूनिट के संचालन को प्रतिबद्ध है।

अब पत्नी देगी पति को प्रतिमाह गुजारा भत्ता, जानिए ऐसा क्यों..?

जब कैमरे में पकड़े गए मास्टर साहेब बच्चे को छड़ी से मरते, फिर सुनिए उनका जवाब

सहज स्वास्थ्य सुविधा और रोजगार का होगा सृजन…



उक्त उल्लिखित जानकारी के अनुसार अगर सरकार क्रियान्वयन करती है तो इससे प्रदेश को दो बड़े लाभ प्राप्त होंगे,पहला यह कि Uttar Pradesh में स्वास्थ्य सुविधाये सहज हो जायेंगी और दूसरा यह कि इससे रोजगार के तमाम अवसर सृजित होंगे अतः बेरोजगारी को दूर करने में भी यह अहम रोल अदा करेगा।
उम्मीद है कि सरकार इन योजनाओं को बेहतर ढंग से क्रियान्वित करेगी।

Recent Posts