Uttar Pradesh Chunav 2022 के लिए सपा ने 24 उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी की है। पार्टी ने इलाहाबाद से अंसार अहमद, प्रतापगढ़ से सौरव सिंह तथा महाराजगंज से कौशल सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। हालांकि मुबारकपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव चुनाव लड़ेंगे। 2012 में अखिलेश यादव ने मुबारकपुर विधानसभा से सपा के प्रत्याशी थे तथा सपा ने पूणे 2017 में इनको प्रत्याशी भी बनाया। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में भी सपा ने अखिलेश यादव को टिकट दिया है। सपा ने बस्ती की हरैया सीट से त्रियंबक पाठक, देवरिया से प्रदीप यादव और गोरखपुर शहर से सभावति शुक्ला को अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
इस पोस्ट में
सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दिवंगत उपेंद्र शुक्ला की पत्नी सुभावती शुक्ला को टिकट दिया है। उपेंद्र शुक्ला की पत्नी ने पिछले दिनों समाजवादी पार्टी प्रमुख से मुलाकात की थी। वर्ष 2018 में गोरखपुर लोकसभा उप चुनाव लड़ चुके हैं। चूंकि वर्ष 2019 में उनका टिकट काटकर रवि किशन को प्रत्याशी बनाया गया था। हालांकि बाद में उनकी मृत्यु हो गई थी।
Indrajeet की mimicry सुनकर आपका भी हस्ते हस्ते पेट फूल जाएगा
Yamuna Bridge बन रहा सुसाइड पॉइंट…शांत है प्रशासन
आपको बता दें कि यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में 14, 20, 23, 27 तथा 3 एवं 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे। हालांकि वोटो की गिनती 10 मार्च को होगी।