Asaduddin Owaisi Hyderabad Emotional Speech: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद में नमाज के बाद भावुक हो गए और अपनी स्पीच के दौरान भावुक होकर रो पड़े। ओवैसी ने अपनी स्पीच के दौरान कहां की खरगोन में मुसलमानों के 22 घरों को तोड़ा गया। जहांगीरपुरी में हिंदू और मुसलमान भाइयों दोनों समुदायों के दुकानों को तोड़ दिया गया! इतना ही नहीं अलवर में धार्मिक स्थल को भी नहीं छोड़ा गया और 300 साल पुराने ऐतिहासिक मंदिर को ढहा दिया गया।
इस पोस्ट में
AIMIM प्रमुख Asaduddin Owaisi कल शुक्रवार को अलविदा की नमाज के बाद खरगोन, जहांगीरपुरी और अलवर मामले को लेकर भावुक हो गए थे। हैदराबाद में कल ऐतिहासिक मक्का मस्जिद से जुम्मा तुल विदा के अवसर पर ओवैसी लोगों को संबोधित करते हुए अपनी स्पीच के दौरान ही असदुद्दीन ओवैसी रो पड़े।
AIMIM प्रमुख ने कहा कि, “ये बिल्कुल ही सच है कि वसीम शेख जिसके दोनों हाथ कटे हुए हैं, उसकी दुकान को भी पत्थर फेंकने के आरोप में तोड़ दिया गया।”असदुद्दीन ओवैसी ने जहांगीरपुरी हिंसा का जिक्र करते हुए कहाकि, “जहांगीरपुरी में मस्जिद के सामने अवैध दीवार को तोड़ दिया, इतना ही नहीं दुकान को तोड़ दिया, हमारे हिंदू भाइयों की दुकानों को तोड़ दिया, लेकिन आप अपनी हिम्मत को पस्त होने मत दो।”
Asaduddin Owaisi ने मध्यप्रदेश में खरगोन हिंसा, घरों और दुकानों पर बुलडोजर चलाने का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि,” जिन को डरा कर धमकाया और दबाया जा रहा है। जिन लोगों की दुकानों को तोड़कर रोजी-रोटी छीनी जा रही है। जिन लोगों पर तलवारों से वार किया जा रहा है, उनसे मैं कहता हूं कि सब्र और हिम्मत से काम ले।”
Asaduddin Owaisi ने आगे कहा कि, “जालिमों, सुन लो। मुझे मौत का खौफ नहीं है और हम तुम्हारे जुल्म से डरने वाले नहीं हैं। हम न तुम्हारी ताकत से डरेंगे और न ही हुकूमत से। हम सब्र से मुकाबला करेंगे।” ये कहते हुए ही ओवैसी रो पड़े। उन्होंने कहा कि जुल्म के जरिए मुसलमानों को मिटाने की कोशिश की जा रही है लेकिन हम मैदान नहीं छोड़ेंगे और अल्लाह से डरते हुए इन जालिमों से मुकाबला भी करेंगे।” इस बीच, उन्होंने कहा, “स्माइल करके बोल रहा हूं, समझने वाले समझ ही गए होंगे। अक्लमंद को सिर्फ इशारा काफी है।”
प्रधानाचार्या स्कूल में क्यों नहीं जाने दे रहीं थी फिर बाद में स्कूल में जो मिला वो देखिए
Kanpur Dehat में पाकिस्तानियों की जमीन निकलने से हड़कंप, जांच शुरू, जानिए क्या है पूरा मामला
हाल ही में हैदराबाद सांसद ने राजस्थान के अलवर में 300 साल पुराने मंदिर के बनाए जाने पर भी बीजेपी पर प्रहार किया था। असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले में ट्वीट करते हुए लिखा था कि राजस्थान के राजगढ़ में 300 साल पुराने ऐतिहासिक मंदिर को गिराने का बीजेपी शासित नगरपालिका बोर्ड का फैसला बहुत ही निंदनीय है! ओवैसी ने कहा कि हम सभी धर्मों के लिए धर्म स्वतंत्रता में ही विश्वास करते हैं और मंदिर का इस प्रकार विध्वंस करना एक बहुत ही गंभीर उल्लंघन है। हमें उम्मीद है कि सभी पूजा स्थलों पर हमले के लिए बीजेपी और आरएसएस देशवासियों से माफी मांगेंगे।