US Woman Turned Down Rs 7 Crore Offer: अपना घर हर एक को हर दिल अजीज होता है। अपना घर वो अपना घर होता है, उसे कोई भी छोड़ना नहीं चाहता है। लेकिन ऐसा भी होता है कि जब उस जमीन के दाम से कई गुना दामों का प्रप्रोजल दे दिया जाता है तो कुछ लोग अपना मन बदल भी लेते हैं। हां किंतु बात अगर ऐसी महिला की हो तो फिर किसी भी कीमत पर जमीन को खरीदना मुमकिन ही नहीं है। जी हां! इस बुढी महिला को अपने मकान के लिए जमीन के दाम से कई गुना ज्यादा पैसे ऑफर किए गए लेकिन फिर भी ये उसे बेचने को टस से मस नहीं हुई। तो चलिए जानते हैं आखिर इसके पीछे कया वजह थी,
इस पोस्ट में
US Woman Turned Down Rs 7 Crore Offer अमेरिका, वाशिंगटन के सिएटल में 2006 में एक नया शॉपिंग मॉल बनने वाला था। वैसे तो सबकुछ सही ही था, किंतु, यहां दिक्कत थी तो बस सिर्फ इतनी सी कि इस मॉल की बिल्डिंग के बीच ही एक बुढिया महिला की जमीन आती थी। इस जमीन पर उस लॅडी का मकान बना हुआ था। वैसे बिल्डर्स के पास तो इसका हल था ही, सोचा कि पैसे दे देंगे तो बुजुर्ग महिला उन्हें अपनी जमीन भी बेच देगी लेकिन उनकी यह सोच गलत साबित हुई । बिल्डर्स ने उस जमीन के लिए बुढ़िया महिला को 1 मिलियन डॉलर यानी करी 7 करोड़ रुपये तक की पेशकश की थी लेकिन वे सभी हैरान ही रह गए जब उस उम्रदराज महिला ने इतनी बड़ी रकम को भी ठुकरा दिया। उनकी इस खुद्दारी ने महिला को स्थानीय लोगों का ‘हीरो’ ही बना दिया।
महिला के साफ इनकार कर देने के बाद आखिर बिल्डर्स को वहीं मॉल बनाना पड़ा जहां उस महिला का पुराना घर था। अब इसे देखने से ऐसा लगता है जैसे कि महिला का घर भी इस मॉल का ही हिस्सा हो। इस इलाके के दूसरे घरों को खरीद चुके बिल्डर्स ने ये कभी भी नहीं सोचा था कि उन्हें 108 साल पुराने घर को खरीदने के लिए यह सब भी झेलना पड़ेगा।
US Woman Turned Down Rs 7 Crore Offer शुरू में बिल्डर्स ने बुढी महिला के मकान को खरीदने के के लिए 750,000 डॉलर यानि 5,73,16,875 रुपये की पेशकश की। सामने महिला ने इस ऑफर को नामंजूर किया तब उन्हें राजी करने के लिए बिल्डर्स ने रकम को 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 7 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया। लेकिन इसके बावजूद वे महिला का फैसला नहीं बदल पाएं।
आखिरकार थक कर बाद बिल्डरों को मजबूरी में ही उस महिला के घर को छोड़कर जमीन के बाकी हिस्से पर मॉल बनाना पड़ा। अब इस महिला का घर पांच मंजिला मॉल के परिसर के बराबर बीच में ही बड़े शान से खड़ा हुआ नजर आता है। Seattle Times के अनुसार 84 वर्षीय इस ऑल्ड लॅडी का नाम एडिथ मेसफील्ड था। उन्होंने अपनी जमीन को 1952 में 3,750 डॉलर यानी आज के हिसाब के मुताबिक 2,86,637 रुपये मे खरीदा था।
कभी इतने गरीब थे कि भीख मांगना पड़ा लेकिन आज अपनी धुन सुना कर लाखो कमाते है
इस शहर में बनाए अपना घर, भारत के सबसे खुशहाल शहर कौन से?, सामने आई स्टडी
US Woman Turned Down Rs 7 Crore Offer उस बाद साल 2008 में एडिथ की मौत हो गई। एडिथ मेसफील्ड ने अपने बाद ये घर बेरी मार्टिन के लिए छोड़ा था। मार्टिन और एडिथ की फ्रेंडशीप साल 2006 में हुई थी। मार्टिन इस मॉल के निर्माण के कंस्ट्रक्टर मैनेजर थे। दोनों की करीबियां बढ़ गईं थी और एडिथ ने ये घर मार्टिन के नाम ही कर दिया। हालांकि जब मार्टिन बेरोजगार हो गए तो उन्होंने इस घर को बेच दिया।
US Woman Turned Down Rs 7 Crore Offer मार्टिन ने एक इंटरव्यू में एडिथ के इस घर को न बेचने के पीछे का कारण बताते हुए कहा था कि ‘बहुत से लोग सोचते हैं कि एडिथ मेसफील्ड डेवलेपमेंट के खिलाफ थीं, लेकिन ऐसा बिलकुल ही नहीं था। असल में, वह उम्र के उस पड़ाव में दोबारा से किसी नई जगह जा कर फिर से घर बसाने की प्रक्रिया को दोहराना ही नहीं चाहती थी। एडिथ की इच्छा भी यही थी कि वो अपनी अंतिम सांस इसी घर में लें।