Future Attack Helicopter अमेरिका ने किया तैयार, जाने इसकी रेंज और ताकत..

Future Attack Helicopter

Future Attack Helicopter: अमेरिका ने भविष्य के हमलावर हेलिकॉप्टरों के वर्ष 2018 में एक प्रोग्राम शुरू किया था. इसका नाम दिया है फ्यूचर अटैक रिकॉन्सेंस एयरक्राफ्ट (Future Attack Reconnaissance Aircraft – FARA). इसके तहत अमेरिका को ऐसे हेलिकॉप्टर्स की अवश्यकता थी जो हमला करने के साथ-साथ ही जासूसी और निगरानी में भी सहायता कर सकें. अब अमेरिका की कम्पनी बेल (Bell) ने इसी प्रोग्राम के तहत ही अपने नए हेलिकॉप्टर को बनाया है.

US Future Attack Helicopter

Future Attack Helicopter

बेल के इस नए हेलिकॉप्टर का नाम दिया गया है 360 इनविक्टस (Bell’s 360 Invictus). इस हेलिकॉप्टर के निर्माण का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है. इसकी खासियतों का खुलासा कम्पनी ने अभी नहीं किया है. मगर सार्वजनिक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जो जानकारी मिलती है, उसके अनुसार इसे दो पायलट उड़ाएंगे. इसमें सिर्फ एक ही इंजन होगा मगर इसके लिए 2 कंपनियों ने अपनी पूरी ताकत लगाई थी. पहला जनरल इलेक्ट्रिक का T901 टर्बोशाफ्ट है. दूसरी प्रैट एंड व्हाइटन.

इसमें 2 पायलट होंगे

Future Attack Helicopter

बेल 360 इनविक्टस (Bell’s 360 Invictus) हेलिकॉप्टर की गति लगभग 330 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. यह हेलिकॉप्टर इसी कम्पनी के 525 रिलेंटलेस के डिजाइन पर ही आधारित है. यानी इसमें 2 पायलट होंगे, एक हेलिकॉप्टर को उड़ाएगा और दूसरा पायलट कम गनर होगा मतलब बंदूक चलाने वाला. इसमें 4 ब्लेड का रोटर भी है. इसमें 20 मिमी की कैनन गन टरेट भी लगी होगी. जो हेलिकॉप्टर की नाक के ठीक नीचे की तरफ होगी.

Future Attack Helicopter

इसके गन के ठीक ऊपर साइड साइटिंग ऑप्टिक्स और लेजर डेसिगनेटर भी होंगे. ताकि किसी की निगरानी करना और उसपर लेजर गाइडेड हमला करना बिल्कुल आसान हो जाए. बेल 360 इनविक्टस (Bell’s 360 Invictus) के पंखों की लंबाई लगभग 40 फीट है. इनमें हैमर जैसी मिसाइल भी लगा सकते हैं. मिसाइल के लिए अलग से लॉन्चर्स को इंटीग्रेट करने की भी सुविधा दी गई है. इसकी डिजाइन और इसका हल्कापन इसे काफी ज्यादा तेज गति में उड़ने की क्षमता देता है.

युद्धक रेंज 250 किलोमीटर

Future Attack Helicopter

बेल 360 इनविक्टस (Bell’s 360 Invictus) हेलिकॉप्टर का युद्धक रेंज लगभग 250 किलोमीटर तक है. यह हेलिकॉप्टर अमेरिका के लॉन्ग रेंज असॉल्ट एयरक्राफ्ट की सभी अवस्यकताओ को फिलहाल पूरा करता हुआ दिख रहा है. जिस रेंज और गति का प्रदर्शन यह हेलिकॉप्टर कर रहा है, उसकी डिमांड अमेरिकी सेना (US Army) ने की थी. इसलिए बेल ने इस हेलिकॉप्टर में अमेरिकी सेना के हिसाब से कई सारे बदलाव भी किए हैं.

बेल 360 इनविक्टस (Bell’s 360 Invictus) हेलिकॉप्टर घने जंगलों समेत शहरी इलाकों में इमारतों के बीच या फिर व्यस्त सड़कों के ऊपर से भी उड़ान भर सकता है. इस हेलिकॉप्टर को इस हिसाब से बनाया गया है कि यह C-17 ग्लोबमास्टर जैसे मालवाहक विमान के अंदर भी आराम से आ सके और इसका परिवहन भी किया जा सके.

Future Attack Helicopter

13 साल की उम्र में शादी हो रही थी, घर से भाग गईं आज दुनिया की 10 सबसे ताकतवर महिलाओं में शामिल

Plastic Ban के बाद से अब एक्शन, बिजली काट दो, 14 फैक्ट्रियों को बंद करने का आदेश…

लैंडिंग होगी काफी सहज

इस हेलिकॉप्टर के रोटर ब्लेड काफी ज्यादा तेज गति में घूमते हैं. इसके कारण से ही इसे अधिक गति मिलती है. इसका डिजाइन ऐसा दिया गया है कि इसे आसमान में होवर करने में बिल्कुल दिक्कत नहीं आएगी. साथ ही यह वर्टिकल लिफ्ट बहुत ही ज्यादा आसान भी होगी मतलब इसका टेकऑफ और लैंडिंग एकदम सहज होगा.

Future Attack Helicopter

बेल 360 इनविक्टस (Bell’s 360 Invictus) के सभी हथियार इसके अंदर ही रहेंगे और अवश्यकता पड़ने पर ये बाहर निकल आएंगे. ताकि इसकी चल रही गति में किसी तरह की कोई बाधा न आए. क्योंकि इसका एयरोडायनेमिक्स ऐसा बनाया गया है कि अगर कोई भी अंदरूनी हिस्सा बाहर निकलता है तो इसकी गति प्रभावित होगी. इसलिए मिसाइल सिस्टम हेलिकॉप्टर के अंदर ही रहेगा. जैसे ही जरुरत पड़ती है, यह बाहर भी आ जाएगा. मिसाइल लॉन्च होने और खत्म हो जाने के बाद ये वापस अंदर भी चला जायेगा.

CHANDRA PRAKASH YADAV

Why So Serious??

Recent Posts