Categories: Bollywood news

ना के बराबर कपड़े पहन कर मुंबई की सड़कों निकल पड़ीं Urfi Javed, जिनको देखते ही लोगों ने मुंह पर रख लिए हाथ

Published by
Urfi Javed

Urfi Javed: Urfi Javed बोल्ड अवतार:  अभिनत्री उर्फी जावेद अपने स्टाइल और बोल्डनेस  तथा काम कपड़े पहनने के लिए ही जानी जाती हैं और इस बार  तो उन्होंने हद ही पार कर दी जिस  बोल्ड और सेक्सी अंदाज में तैयार होकर उर्फी घर से निकली उनके नए लुक को देखकर लोगों की सांसे अटक गईं. हसीन उर्फी  का इतना बोल्ड स्टाइल और  अंदाज शायद ही पहले कभी  नहीं देखा गया है

सड़क पर मिनी ड्रेस पहन निकल पड़ीं Urfi Javed

Bold Outfit, उर्फी जावेद की अगर बात करें तो वह बोल्ड स्टाइल की दीवानी हैं और स्टाइल  और फैशन के नाम पर वो जो भी करें  करें सो थोड़ा. अब तक तो  उर्फी के निराले  और सेक्सी अंदाज आप देख जगह जगह फोटो शूट में  आप देख ही चुके हैं लेकिन अबकी  बार उर्फी ने जो स्टाइल के मामले किया वो देखकर लोग दांतों तले उंगलियां दबा रहे हैं. उन्हें उनके इस लुक पे यकीन ही नहीं हो रहा कि ये इतनी कम कपड़े में वाकई दिख रही है या एक एक्ट्रेस फेम पाने के लिए ऐसा कुछ कर सकती हैं

Urfi Javed

Urfi Javed वायरल बोल्ड फोटो तथा  सड़कों पर ना के बराबर कपड़े पहनकर निकलने के सीन को देखकर लोगों को अपनी आंखों पर यकीन ही नहीं आया. उर्फी आज से पहले कभी भी  पब्लिक प्लेस पर वो कभी ऐसे अंदाज कम ही देखने को मिलती है |

राम धारी सिंह दिनकर के गांव वाले क्यों बोल रहे कुमार विश्वास को पैसे लेने वाले कवि

विधायक बनने के बाद भी हर रोज बच्चों को पढ़ाने जाते हैं स्कूल, नहीं लेते वेतन और भत्ते, लोग हुए कायल

Urfi Javed हुईं  सोशल मीडिया पर ट्रोल 

उर्फी जावेद  के Boldness की पहचान उनके फैशन से ही हैं. लेकिन इस समय  फैशन के नाम पर  उर्फी ने जो  ड्रेस पहना उसे लेकर वो कुछ ज्यादा ही  ट्रोल हो गई हैं. उर्फी जावेद ने जो सेक्सी ड्रेस पहनी वो काफी अजीब त्तथा बोल्ड थी. मोनोकिनी पर उर्फी जो ड्रेस पहनकर आईं उसे देखकर  समझने में मीडिया के भी  पसीने छूट गए. जैसे ही सड़क पर लोगों ने उर्फी के इस सेक्सी लुक को देखा तो वो सभी हैरान  नजर आए  सबकी आंख फटी की फटी रह गए क्योंकि आज से पहले उर्फी लोगों के बीच कभी इतनी बोल्ड  अवतार में  नहीं पहुंचीं.

Urfi Javed

Urfi Javed पहले से ज्यादा बोल्ड  और सेक्सी हुईं

उर्फी जावेद की  बोल्ड और सेक्सी रूप का जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो आई तो लोगों ने उन्हें ट्रोल भी कर दिया. किसी ने उन्हें  बहुत बकवास ही कह दिया तो कोई उनके  घटिया फैशन सेंस पर सवाल उठाने लगा.  बरहाल लोग उर्फी के इस  बोल्ड अंदाज से हैरान हो गए. 

Recent Posts