UPI: रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अब UPI की मदद से क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट (Payment) किया जा सकता है. अभी फिलहाल रूपे (Rupay) क्रेडिट कार्ड से इस सुविधा की शुरुआत की जाएगी.
इस पोस्ट में
क्रेडिट कार्ड यूज करने वालों के लिए यह बहुत बड़ी खबर है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक (Link credit cards with UPI) करने की अनुमति भी दे दी गई है. सबसे पहले इसकी शुरुआत रूपे कार्ड (RuPay Card) से की जा रही है. अगर देखे तो वर्तमान में यूपीआई से केवल सेविंग और करेंट अकाउंट को लिंक किया जा सकता है. यह काम यूजर के डेबिट कार्ड (Debit Card) की मदद से होती है.
रिजर्व बैंक (RBI MPC Meeting) से अनुमति मिल जाने के बाद अब क्रेडिट कार्ड को UPI से लिंक (Link) किया जा सकेगा. आरबीआई का कहना है कि यूपीआई से क्रेडिट कार्ड को लिंक करने से कस्टमर्स (customers) को और भी ज्यादा सुविधा मिलेगी. साथ में यह भी बताया गया कि इसे तब तक लागू नहीं किया जाएगा जब तक कि सिस्टम में जरूरी सभी बदलाव नहीं कर लिए जाते हैं. इसके अलावा NPCI को भी अलग से निर्देश भी जारी किया जाएगा.
इसको लेकर बताया गया है कि इस सुविधा के चालू हो जाने से आप किसी किराना स्टोर पर यूपीआई की मदद से भी क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर सकेंगे. आजकल अक्सर हर दुकान पर भी यूपीआई की पेमेंट के लिए क्यूआर कोड की सुविधा होती ही है. क्रेडिट कार्ड के द्वारा पेमेंट करने पर यूजर्स को करीब 50 दिनों का इंट्रेस्ट फ्री पीरियड भी दिया जाता है.
इसके अलावा भी रिवॉर्ड प्वाइंट्स (reward points) भी अलग से मिलते ही हैं. अनंत का ये भी कहना है कि फिलहाल इसके बारे में ज्यादा बोलना और बताना जल्दबाजी होगी. लेकिन अगर यूपीआई की मदद से ही क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया जाता है तो क्रेडिट कार्ड कम्पनी MDR किससे वसूलेगी यह भी एक बड़ा सवाल है. अभी भी कई तरह के मुद्दों पर क्लैरिटी की ज्यादा जरूरत है.
गवर्नर दास ने बताया कि आज की तारीख में यूपीआई, भुगतान करने के लिए देश का सबसे अधिक विश्वसनीय और समावेशी प्लैटफॉर्म है. इसके 26 करोड़ से ज्यादा यूनिक यूजर्स भी हैं और इसके साथ 5 करोड़ मर्चेंट भी जुड़े ही हुए हैं. मई के महीने में यूपीआई की मदद से ही 10.40 लाख करोड़ वैल्यु का ट्रांजैक्शन भी किया गया. पिछले महीने करीब 595 करोड़ ट्रांजैक्शन किया गया था.
किस नेता को अपना DNA चेक करना चाहिए बता रहे हैं Manish Kashyap
Air India के 3000 कर्मचारियों को बाहर का रास्ता ! Air India का होगा कायाकल्प !
इसके अलावा रिजर्व बैंक ने ऑटो डेबिट यानी रेकरिंग पेमेंट (Recurring payments) के लिए खुद-ब-खुद होने वाले भुगतान (Payment) की लिमिट को भी ₹5000 से बढ़ाकर ₹15000 कर दिया गया है. यह ट्रांजैक्शन कार्ड या फिर UPI की मदद से ही पूरी भी की जाती है.
1अक्टूबर 2021 से ही आरबीआई ने डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, और इसके साथ ही यूपीआई की मदद से रेकरिंग पेमेंट (Auto-debit mandates) के लिए भी ओटीपी ऑथेंटिकेशन (OPT authentication) को जरूरी कर दिया था. वर्तमान के नियम के मुताबिक, अगर 5000 से कम रुपए का रेकरिंग ट्रांजैक्शन (transection) किया जाता है तो इसके लिए वन टाइम ऑथेंटिकेशन (One time authentication) की भी बिल्कुल जरूरत होती है. उसके बाद यह मंथली आधार पर ही ऑटो मोड (auto mode) में काम करता है.