Categories: News

अब up police ने हथियारों पर चलाया रोड रोलर; सैकड़ों बंदूकों को कबाड़ में बदल डाला

Published by
up police

up police: उत्तर प्रदेश पुलिस अक्सर ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती है । कभी दंगाइयों, गैंगस्टरों की सम्पत्तियों पर बुलडोजर की कार्यवाही करके तो कभी किसी और वजह से । चाहे प्रयागराज हिंसा के आरोपियों के मकानों को हाल ही में बुलडोजर से ध्वस्त करने का मामला हो या पुराने अपराधियों, भूमाफियाओं की सम्पतियों पर बुलडोजर कार्यवाही हो यूपी की योगी सरकार और up police अक्सर ही ऐसी कार्यवाहियों को लेकर चर्चा में रहते हैं ।

अब इसी में एक चीज और जुड़ गई है । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में पुलिस ने एक नया कारनामा करते हुए अवैध हथियारों के जखीरों पर रोड रोलर चला दिया है । पुलिस की यह कार्यवाही चर्चा का विषय बनी हुई है ।

जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए की गई कार्यवाही-एसपी

up police

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले की पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही आजकल चर्चा का विषय है । जिले की पुलिस लाइन में रोड रोलर से असलहों और तमाम छोटे बड़े हथियारों को कुचल दिया गया । जिले के एसपी शुभम पटेल ने बताया कि यह कार्यवाही जिले को अपराधियों और अपराध मुक्त बनाने के लिए की गई है । बता दें कि एक जगह सैकड़ों अवैध हथियारों को इकट्ठा कर के उनके ऊपर रोड रोलर चला दिया गया जिससे ये हथियार देखते ही देखते स्क्रैप में बदल गए । एसपी शुभम पटेल ने बताया कि जिन हथियारों पर कार्यवाही की गई है वो हथियार कभी अपराधियों द्वारा हत्या, चोरी , डकैती आदि के लिए इस्तेमाल किये जाते थे ।

कोर्ट के आदेश पर की गई कार्यवाही

up police

हमीरपुर पुलिस के अनुसार कोर्ट में चल रहे 250 अभियोग निस्तारित हो चुके थे । इन अभियोगों में जितने भी अवैध असलहे शामिल थे वो सब मालखाने में पड़े हुए थे । पुलिस ने बताया कि कोर्ट की सहमति से इन हथियारों को बाहर निकाला गया और सड़क पर रखकर रोड रोलर चलवाते हुए इन्हें नष्ट करा दिया गया । यह कार्यवाही जहां पुलिस की मौजूदगी में हुई वहीं मजिस्ट्रेट भी उपस्थित रहे । पुलिस ने बताया कि इन अभियोगों में जितने भी असलहे बरामद हुए थे उन्हें मजिस्ट्रेट की निगरानी में स्क्रैप में बदल दिया गया । यही नहीं इसके बाद उनको कटर से काटकर पूरी तरह से कबाड़ में बदल दिया गया ।

Sibbu Giri आखिर टीचर बनते-बनते कैसे बन गई Youtube star

Aadhar Voter Card Link: Aadhaar और Voter ID घर बैठे लिंक करें, देखें पूरा प्रोसेस

सैकड़ों हथियारों को स्क्रैप में बदला गया

up police

जिले के एसपी शुभम पटेल ने बताया कि कोर्ट में चल रहे 250 अभियोग निस्तारित किये जा चुके थे ऐसे में इन अभियोगों वाले केस में जो भी अवैध हथियार बरामद किए गए थे उनकी भी कोई उपयोगिता नहीं थी ऐसे में जिले को हिंसा और अपराध मुक्त बनाने के लिए करीब 239 बंदूक और तमंचों पर रोड रोलर चलाकर स्क्रैप में बदल दिया गया ।

बता दें कि यूपी पुलिस द्वारा की गई यह कार्यवाही आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है और सोशल मीडिया पर भी इस कार्यवाही की फ़ोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं । हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब प्रदेश की पुलिस ने इस तरह की कार्यवाही की हो इससे पहले भी पुलिस ने कई अपराधियों , भूमाफियाओं पर कार्यवाही करते हुए उनकी अवैध सम्पत्तियों पर बुलडोजर चलाया है ।

Recent Posts