UP Police Bharti:आगरा से परीक्षा में चोरी का एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, परीक्षा केंद्र में 4 लोग ऐसे थे जिन्होंने दरोगा भर्ती के लिए हुई ऑनलाइन परीक्षा में 2 घंटे का पेपर सिर्फ 3 मिनट में ही हल कर दिया था। उस बाद जांच में पुलिस ने इस परीक्षा कॉपी के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन सभी ने पेपर को हल करने में कौन सी टेक्नोलॉजी की सहायता ली थी।
इस पोस्ट में
उत्तर प्रदेश के आगरा शहर में हुए इस मामले के बाद हर कोई हैरान है। इसलिए कि यह कभी भी मुमकिन नहीं है कि कोई भी अभ्यर्थी 2 घंटे का पेपर महज़ 3 मिनट में हल कर पाए। नवंबर 2021 में UP Police Bharti के लिए हुई ऑनलाइन परीक्षा चोरी का यह मामला जब पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस अब यह बात जानने अई कोशिश कर रही है कि आखिर किस प्रकार इन सभी आरोपियों ने मुश्किल से मुश्किल सवालों को महज कुछ ही मिनटों में पूरा कर दिया है। जांच के बाद पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि कंप्यूटर में ऑनलाइन ट्रैकिंग सिस्टम फिट किया गया था। इस जांच में चार अभ्यर्थी फंस गए थे। शाहगंज थाने में भर्ती बोर्ड के निर्देश पर ही मामला दर्ज कराया है। इस मुकदमे में आगरा, गाजियाबाद और अलीगढ़ के केंद्र व्यवस्थानपक भी नाम भी दर्ज हैं और उनकी गिरफ्तारी भी होनी है। विकास कुमार ने आगे बताया कि कुछ अभ्यर्थियों के नकल और कंप्यूटर डिवाइस का इस्तेमाल करने की आशंका थी।
गजब ! देखिए ये मास्टर साहेब क्या क्या पढ़ा रहे हैं बच्चों को
यह खास चीज दूध में उबालकर खाना शुरू करें, इसके उपयोग से आपको मिलेंगे जबरदस्त फायदे
UP Police Bharti में परीक्षा फर्जीवाड़े में शामिल हुए आरोपियों के नाम लव कुमार ,वेद प्रकाश, अंकित और संदीप हैं। चारों ने चंद सेकेंड में ही 18 सवाल हल कर दिए।
इन चारों ने आगरा, अलीगढ़ और गाजियाबाद में ऑनलाइन परीक्षा दी थी। चारों के रिकॉर्ड प्रदर्शन ने उन्हें दरोगा बनने की बजाय हवालात के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस अब यह जांच में झूटी हुई है की फर्जीवाड़ा करने में चारों ने इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर एक ही एक ही सेकंड में मुश्किल से मुश्किल सवालों को भी सॉल्व कर दिया था।
अब इस मामले में एसपी सिटी आगरा का कहना है कि इस वारदात में शामिल आरोपियों को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी। साथ ही इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। परीक्षा चोरी के मामले में केंद्र व्यवस्थापकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की गई और अबज्ञगिरोह में शामिल अन्य लोगों की जांच पड़ताल जारी है।