इस पोस्ट में
UP News: 10 साल का बच्चा विराट और 5 साल की उसकी बहन परी,इन दोनों के पिता आशीष उन्नाव के बीघापुर में तहसीलदार के वहां सरकारी ड्राइवर के पद पर कार्यरत थे।और इसी साल फरवरी में बच्चों के पिता की मृत्यु हो गई। और यह दोनों बच्चे अनाथ हो गए। इतना ही नहीं 4 साल पहले इन दोनों मासूम बच्चों के सर से उनके मां का भी साया उठ गया था ।4 साल पहले उनकी मां का भी देहांत हो चुका था। माता और पिता दोनों के मरने के बाद यह दोनों बच्चे असहाय और अनाथ हो गए हैं। पिता के मरने के बाद पेंशन,जो इन बच्चों को मिलना चाहिए वह अभी तक इनको मिल नहीं पाया है।
इन दोनों मासूम बच्चों ने योगी जी से यह कह कर गुहार लगाई है,कि मेरे माता-पिता की मौत हो चुकी है पिता सरकारी कर्मचारी थे लेकिन अभी तक हमें पेंशन नहीं मिला है।और मेरी योगी जी से अपील है कि वह पेंशन न दे रहे बड़े बाबू पर कार्यवाही करें। यह शब्द बड़े ही भावुक अंदाज में उन्नाव जिला के रहने वाले विराट मिश्र ने अपनी बहन परी मिश्र के साथ वीडियो जारी करके कही है।
दोनों मासूम बच्चों का अब एक मात्र सहारा पिता के मृत्यु के बाद मिलने वाला पेंशन है।उनके सामने आर्थिक समस्या इतनी विकट हो चुकी है कि वह अपने स्कूल तक की फीस नहीं भर पा रहे हैं। और विडंबना यह है कि कार्यालय में कार्य करने वाले बाबू इन मासूम बच्चों के पिता का पेंशन देने में देर कर रहे हैं। जबकि जिला अधिकारी के द्वारा पेंशन का आदेश जारी हो चुका है। हारकर इन दोनों बच्चों ने एक वीडियो जारी कर अपने पेंशन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाई है।
Nursing chai wali- बच्चे को पालने के लिए चाय बेच रही हूं, इस मां की कहानी आपको भी रुला देगी
UP News, पिता और माता के मरने के बाद इन दोनों के ऊपर कोई भी आर्थिक रूप से सहयोग नहीं मिल पा रहा है ।अब इन मासूम का एकमात्र सहारा पिता के मृत्यु पश्चात मिलने वाला पेंशन ही है, जो सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से मिलने में विलंब हो रहा है ।अब दो मासूम बच्चों के लिए अपना दैनिक खर्च और स्कूल संबंधित खर्च को वहन करना मुश्किल हो पा रहा है। जिसकी वजह से दोनों मासूम बच्चों ने हाथ जोड़कर योगी जी से अपील करते हुए यह वीडियो बनाया है।
वीडियो में उन्होंने अपना पेंशन जारी करने के साथ-साथ विलंब कर रहे सरकारी बड़े बाबू के ऊपर कार्यवाही करने की मांग की है जिन की लापरवाही की वजह से उनके पिता का पेंशन उन्हें प्राप्त नहीं हो पा रहा है।