Categories: राजनिति

up jhansi: यूपी सरकार ने एक और नाम बदला, अब झांसी का रेलवे स्टेशन ‘वीरांगना लक्ष्मीबाई’ के नाम से जाना जाएगा

Published by

up jhansi वैसे अगर देखा जाए तो बहुत ही जगहों के नाम चेंज हो रहे हैं। यूपी सरकार ने up jhansi रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया है। अभी हाल ही में झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना रेलवे स्टेशन करने का प्रस्ताव मिला था। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले ही तीन प्रमुख स्थानों के नाम बदलकर इलाहाबाद से प्रयागराज, फैजाबाद से अयोध्या तथा मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर कर चुकी है।


सबसे पहले उत्तर प्रदेश के वाराणसी जंक्शन से 19 किमी की दूरी पर स्थित मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया था। इसके बाद से वाराणसी के ही मंडुआडीह स्टेशन का नाम बदलकर बनारस स्टेशन रखा गया है। जबकि इलाहाबाद जंक्शन का भी नाम बदलकर प्रयागराज जंक्शन कर दिया गया है। इसके अलावा भी पिछले साल में ही नौगढ़ रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर सिद्धार्थनगर कर दिया गया है।

ऐतिहासिक महत्व up jhansi का है.

ऐतिहासिक महत्व भी up jhansi का है। रानी लक्ष्मीबाई को झांसी के नाम से भी जाना जाता है। रानी लक्ष्मीबाई 1857 में महिलाओं की खोज खोज बनाई थी और उनकी फौज ने अंग्रेजों से लड़ाई भी लड़ी थी। 29 साल की उम्र में ही वह अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते हुए शहीद हो गई थी।


योगी जी खुद चाहते है कि कांग्रेस की सरकार बने althi palthi

संत कालीचरण गिरफ्तार, मध्यप्रदेश के खजुराहो से दबोचे गए महाराज

नाम गृह मंत्रालय ही बदलता है.

आपको बता दें कि नाम बदलने का कार्य केंद्रीय गृह मंत्रालय ही करता है। अगर राज्य सरकार किसी जिले या फिर रेलवे स्टेशन का नाम बदलना चाहती है तो उसे अपना अनुरोध केंद्र सरकार को ही भेजना पड़ता है। केंद्र सरकार उक्त प्रस्ताव पर इंटेलिजेंस ब्यूरो, भारतीय भौगोलिक सर्वेक्षण विभाग, रेलवे मंत्रालय, डाक विभाग जैसे कई विभागों तथा एजेंसियों को भेजकर एनओसी मांगता है। गृह मंत्रालय नाम बदलने के लिए वर्तमान दिशा निर्देश के अनुसार संबंधित एजेंसियों से विचार-विमर्श करता है। एजेंसियों तथा विभाग से एनओसी मिलने के बाद से ही गृह मंत्रालय नाम बदलने को मंजूरी दे देता है। किसी राज्य के नाम में अगर बदलाव लाना होता है तो उसके लिए संसद में साधारण बहुमत से संविधान में संशोधन की भी जरूरत होती है।


Recent Posts