UP Election Second Phase:प्रत्याशियों में अनेक प्रत्याशी अनपढ़.. देखें पूरी रिपार्ट

Published by
UP Election Second Phase

UP Election Second Phase आपको पता है कि उत्तर प्रदेश का चुनाव जारी है और चुनाव का प्रथम चरण सकुशल सम्पन्न भी हो चुका है और अब दूसरे चरण की भरपूर तैयारी है ऐसे में दूसरे चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे प्रत्याशियों के बारे में जान लेना बेहद जरूरी है तो आज हम आपको इन सभी प्रत्याशियों के बारे में बताने वाले हैं,ध्यान से पढ़ें।

14 को चुनाव ,586 का भविष्य दांव पर

UP Election Second Phase सबसे पहले आपको बता दें कि द्वितीय चरण का चुनाव 14 फरवरी को है और रिपोर्ट के मुताबिक़ इस चरण में कुल 586 लोगों का भविष्य दांव पर लगा है हालांकि अभी तक सिर्फ 584 लोगों के हलफनामे की ही समीक्षा हुई है।

कहाँ-कहाँ होने हैं चुनाव

UP Election Second Phase एक नजर इस पर डालना भी जरूरी है कि द्वितीय चरण में कहाँ-कहाँ चुनाव होने हैं तो आपको बता दें कि द्वितीय चरण का चुनाव अमरोहा,बरेली,बिजनौर,बदायूँ,मुरादाबाद, रामपुर,सहारनपुर,सम्भल और शाहजहांपुर में होने हैं,गौर तलब है कि इन सभी जगह 14 फरवरी को ओट पड़ेंगे।

अनपढ़ उम्मीदवार भी हैं प्रत्याशी

रामपुर पर आजम खां को लेके धुंआधार सर्वे,

छुट्टे पैसों की समस्या और लोग नहीं देते थे भीख, QR CODE से भीख मांगने लगा शख्स

UP Election Second Phase अब उम्मीदवारों के शैक्षणिक बैकग्राउंड की बात करते हैं तो सबसे पहले आपको बताते हैं कि कितने प्रत्याशी ऐसे हैं जो अनपढ़ हैं,तो आपको बता दें कि स्वयं को सरकार का हिस्सा बनाने की दौड़ में कुल 12 प्रत्याशी ऐसे हैं जो अनपढ़ हैं।

5वीं पास भी हैं दावेदार

UP Election Second Phase 12 अनपढ़ प्रत्याशियों के अतिरिक्त ऐसे प्रत्याशी भी हैं जो 5 वीं पास है।आपको बता दें कि महज 5 वीं कक्षा पास करके विधानसभा की दावेदारी करने वाले कुल प्रत्याशियों की संख्या भी 12 ही है।

कितने प्रत्याशी हैं 8 वी पास

UP Election Second Phase अब आपको बताते हैं कि इस चरण में कितने प्रत्याशी 8 वीं पास है,तो प्राप्त हो रही रिपोर्ट के मुताबिक कुल प्रत्याशियों में से 35 प्रत्याशी ऐसे हैं जो 8 वीं कक्षा पास हैं।

क्या है दसवीं और 12 वी का आँकड़ा

UP Election Second Phase कक्षा 8 पास प्रत्याशियों के अतिरिक्त अगर बात दसवीं और 12वी के प्रत्याशियों की करें तो आपको बता दें कि कुल 58 प्रत्याशी 10वी पास जबकि कुल 88 प्रत्याशी ऐसे हैं जो महज 12 वी पास हैं और विधानसभा की दावेदारी कर रहे हैं।

स्नातक, परास्नातक और पी एच डी धारक भी हैं प्रत्याशी

स्नातक और इससे ऊपरी स्तर के उम्मीदवार भी मैदान में हैं रिपोर्ट बताती है कि कुल 108 प्रत्याशी स्नातक होल्डर हैं जबकि 89 प्रत्याशी पेशेवर स्नातक हैं तो वहीं 102 प्रत्याशी परास्नातक हैं जबकि 6 पी एच डी धारक और 5 डिप्लोमा धारक हैं।

तो यह थी द्वितीय चरण के प्रत्याशियों की रिपोर्ट उम्मीद है आपको अच्छी लगी होगी।

UP Election Second Phase

Recent Posts