UP Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव जारी है तथा राज्य में अभी तक 4 चरणों में मतदान होना है। वहीं पर चुनावी दौरों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव में भाजपा बूथ कार्यकर्ताओं को प्रबंधन के गुर सिखाने के लिए 27 फरवरी को अपनी संसदीय क्षेत्र में एक दिवसीय दौरे पर भी आ रहे हैं। वो मंडल के हर पदाधिकारियों से फीडबैक लेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दौरान 45 मिनट से ज्यादा का समय भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ बिताएंगे।
इस पोस्ट में
UP Election 2022 जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में आयोजित पूर्व कार्यकर्ता सम्मेलन में 45 मिनट तक रहेंगे तथा शाम 5 बजे दिल्ली के लिए भी रवाना होंगे। हालांकि यह बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो पहाड़ 3:25 बजे विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे तथा यहीं से हेलीकॉप्टर के लिए पुलिस लाइन आएंगे। इसके बाद से ही वो वहां रोड शो करते हुए संस्कृत विश्वविद्यालय पहुंचेंगे।
UP Election 2022 जहां पर वह भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे तथा भूत प्रबंधन को लेकर मंत्र देंगे। गौर करें तो पूर्वांचल में छठे तथा सातवें चरण में मतदान होना है। वहीं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी कार्यक्रम के लिए पार्टी ने गुजरात भाजपा के संगठन महामंत्री रत्नाकर को जिम्मेदारी सौंपी है तथा शुक्रवार को उन्होंने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा की।
फर्जी पुलिस बन करते है ऐसा काम की, असली पुलिस शर्म से मर जाए
मसूड़ों के सूजन व खून आने की समस्या से पाएं निजात
UP Election 2022 हालांकि बताया ज रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम के लिए जर्मन हैंगर पंडाल तैयार किया गया है तथा मंच की तैयारियां जोरों पर चल रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता विधानसभा बैठेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में 20 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे तथा हर बूथ से कम से कम 5 तथा अधिकतम 6 कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
वही कल पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है तथा एसपीजी सुरक्षा की कमाल को संभाल ली है। एसपीजी के अलावा भी केंद्रीय सुरक्षा ऐजेंसियों के अधिकारियों ने डेरा डाला हुआ है तथा सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शुक्रवार को एसपीजी ने बाबतपुर एयरपोर्ट से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान का निरीक्षण किया गया।