Categories: राजनीती

UP Election 2022: दोबारा मतदान अखिलेश यादव की विधानसभा करहल के जसवंतपुर में होगा, यह है पूरा मामला

Published by
UP Election 2022

UP Election 2022: बुधवार को मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव जसवंतपुर में पुनर्मतदान होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक निर्वाचन आयोग ने पुनर्मतदान के आदेश दिए हैं। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से मतदान कराया जाएगा। मंगलवार को इसके लिए प्रशासन दिनभर तैयारिया जुटा रहा। जबकि प्राथमिक विद्यालय जसवंतपुर पर मतदान के दौरान ही बूथ कैपचरिंग की शिकायत भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने की थी। इसके बाद से प्रेक्षक करहल चंद्र कुमार जमा दिया ने पुनर्मतदान की रिपोर्ट को निर्वाचन आयोग को भी भेजी थी। बुधवार को निर्वाचन आयोग के आदेश पर जसवंतपुर में पुनर्मतदान होगा।

UP Election 2022 अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे

पुनर्मतदान के आदेश के बाद से अधिकारी जसवंतपुर पहुंचे। मतदान केंद्र का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी मैनपुरी श्वेतांक पांडे ने किया। उन्होंने लेखपाल श्याम गुप्ता के साथ यहां की व्यवस्थाएं देखी। हालांकि उन्होंने पोलिंग पार्टी के रुकने के लिए भी व्यवस्थाएं कराई। इसी दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रिंकू यादव भी मौजूद रहे।

UP Election 2022 पुनर्मतदान बूथ संख्या 266 पर होगा

जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह यह बताया कि जसवंतपुर स्थित मतदान स्थल संख्या 266 पर ही बुधवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो जाएगा। इसके लिए भी मंगलवार देर शाम तक पोलिंग पार्टी पहुंच जाएगी। पुनर्मतदान के दौरान ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। हालांकि पूरी मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग के साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही साथ अर्धसैनिक बल तथा पुलिस बल तैनात रहेगा। मंगलवार को ही पोलिंग पार्टी की रवानगी तथा ईवीएम आदि उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी तथा कर्मचारी जुटे रहें।

Allahabad High Court के वकील साहब लोग क्यों खफा हो गए भाजपा से

कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा तो करें यह काम मूड होगा फ्रेश

UP Election 2022 मतदान 72.50 फ़ीसदी हुआ था

दरअसल 20 फरवरी को हुए मतदान के दौरान जसवंतपुर स्थित मतदान स्थल पर कुल 72.50 फ़ीसदी मतदान हुआ था। गांव के सारे 1113 मतदाताओं में से 807 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें से 457 पुरूष मतदाता तथा 350 महिला मतदाता शामिल हैं। हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने यह बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर बुधवार को 7 बजे से जसवंतपुर में पुनर्मतदान होगा। यह मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक होगा। इसके सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी किया गया है।



Recent Posts