Categories: राजनीती

UP Election 2022: मुख्यमंत्री योगी बोले- समाजवादी पार्टी बैक डोर से माफियाओं को टिकट दे रही हैं, बीजेपी की सरकार फिर से आ रही

Published by
सीएम योगी आदित्यनाथ

UP Election 2022: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर दावा किया है कि सूबे में भाजपा की सरकार वापस आ रही है। इसके साथ ही उन्होंने सपा पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला किया है। उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होगा। लेकिन मतदान से पहले ही भाजपा तथा समाजवादी पार्टी के नेताओं में जुबानी जंग छिड़ा हुआ है।

UP Election 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा…


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यहा कहा कि कैराना, रामपुर तथा मऊ में उनके प्रत्याशी कौन है?? समाजवादी पार्टी बैंक डोर से उन्हीं माफियाओं को टिकट दे रही है तथा प्रदेश को दंगा, आतंक एवं भय की ओर ले जाना चाहती हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आप परेशान न हो प्रदेश में भाजपा की सरकार ही आ रही है। मैंने प्रदेश के सारे बुलडोजर को मरम्मत के लिए बोला है।



UP Election 2022 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कहा कि यह वहीं यूपी है। जहां पर बड़ी-बड़ी माफिया को सत्ता का संरक्षण मिल रहा था। लखनऊ में डीजीपी आवास के पास ही एक माफिया ने अवैध रूप से पांच बड़ी हवेलियां भी बनाई थी। मुझे यह बताया गया कि ये हवेलियां एक माफिया की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बुलडोजर की मदद से वह हवेलियां ढहाई।

इतना गाली ये आदमी किसको दे रहा Headphone लगाकर विडियो देखें

बिना आरटीओ जाए और बिना टेस्ट दिए ऑनलाइन बनवा सकेंगे लर्नर्स लाइसेंस

UP Election 2022 वोटिंग 113 सीटों पर हो चुकी है.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में अभी तक दो दौर की वोटिंग हो चुकी है। हालांकि पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों तथा दूसरे फेज में 9 जिलों की 55 सीटों पर वोटिंग हुई है। यानी राज्य की चार सौ 3 विधानसभा सीटों में से अब तक 113 सीटों पर मतदान हो चुका है। दो चरणों के चुनाव के बाद से ही समाजवादी पार्टी तथा भाजपा दोनों ही बढ़त का दावा कर रही हैं। जबकि अभी तीसरे चरण का चुनाव 20 फरवरी को होगा। अखिलेश यादव की सीट करहल पर भी इसी दिन मतदान होगा। अखिलेश यादव के सामने भाजपा के उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री एस पी सिंह बघेल है।



Recent Posts