Categories: राजनीती

UP Election 2022: सीएम नीतीश कुमार ने कहा- प्रशांत किशोर से हमारा रिश्ता पुराना, राजनीतिक अटकले प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात के बाद तेज

Published by
राजनीतिक अटकले प्रशांत किशोर के साथ मुलाकात के बाद तेज

UP Election 2022: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ बैठक के बीच चल रही किसी भी तरह की अटकलों को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने खारिज कर दिया है। 2020 में प्रशांत किशोर को नीतीश कुमार ने जेडीयू से निष्कासित कर दिया था। जब मुख्यमंत्री से मीटिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने यह कहा कि क्या प्रशांत किशोर के साथ मेरे संबंध आज से है?? इस मीटिंग के पीछे कोई विशेष वजह नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को ही नीतीश कुमार के साथ भोजन भी किया।



UP Election 2022 वर्ष 2020 में विवादास्पद नागरिक संशोधन कानून (सीएए) पर अपने रुख को लेकर भाजपा के सहयोगी नीतीश कुमार ने जेडीयू से चुनावी रणनीतिकार को बर्खास्त कर दिया था। नागरिकता संशोधन कानून आने के बाद से ही देश में भारी विरोध भी शुरू हुआ। हालांकि आलोचकों द्वारा इस कानून को मुसलमानों के साथ भेदभाव पूर्ण करार दिया गया है। जबकि प्रशांत किशोर को जेडी से निकाला गया था उसमें उन्होंने यह कहा था कि नीतीश जी हमेशा मुझे अपने बेटे की तरह मानते थे तथा वह मेरे लिए पिता जैसे थे।

UP Election 2022 इसीलिए उन्होंने जो फैसला लिया है उनसे मैं सहमत हूं। उन्होंने मुझे पार्टी में शामिल किया था था मुझे निष्कासित कर दिया। लेकिन उनसे मुझे कोई शिकायत नहीं है।

UP Election 2022 तनाव टीएमसी तथा प्रशांत किशोर में

UP Election 2022 ये बैठक कब हो रही है जब ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस तथा प्रशांत किशोर की आईपैड की बीच मतभेदों की बात सामने आई है। जिससे कि पार्टी के हालिया अंदरूनी कलह में शामिल होने की खबरों पर भी स्पष्टीकरण दिया गया था। जबकि पिछले साल चर्चा थी कि किशोर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। लेकिन उसके बाद से उन्होंने इस तरह की अटकलों को खारिज कर दिया था। गांधी परिवार तथा पार्टी के कामकाज की आलोचना में भी मुखर रहे हैं।

मोदी जी बोले पकौड़ा तलो, तो मै तलने लगा

दुल्हन को देखकर दीवाना हो गया दूल्हा, एक्साइटमेंट में करने लगा ऐसी हरकत


प्रशांत किशोर क्या बोले थे?

वहीं पर इस मुलाकात को प्रशांत किशोर ने शिष्टाचार मुलाकात बताया। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रशांत किशोर ने क्या कहा जब नीतीश कुमार को कोरोना हुआ था, तभी उन्होंने हालचाल जानने के लिए उनसे बातचीत की थी। इसी बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे मिलने की इच्छा भी जताई। हालांकि इस मुलाकात का कोई राजनीतिक उद्देश्य ही नहीं है।



Recent Posts