Up Election 2022: डिंपल यादव के बयान पर किया पलटवार, सीएम योगी बोले- हां, मैं भी भगवाधारी हूं…

Published by
Up Election 2022

Up Election 2022: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही गोरखपुर में हुंकार भरी मुझे गर्व है कि मैं भगवाधारी हूं। इसके बाद से पूरे social media पर #मैं भी भगवाधारी ट्रेंड करने लगा, जिससे यह साफ हो गया है कि हर जन उनके साथ हैं। रविवार को Facebook, Twitter & Instagram सहित सारे प्रमुख social media मंच #मैं भगवाधारी के रंग में पूरी तरह रंग गए।

Up Election 2022:हालांकि डिंपल यादव द्वारा भगवा को जंग कहे जाने पर कल मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा से यह कहा कि “हां मैं भगवाधारी हूं” जिसके बाद से समर्थकों ने Twitter पर #मैं भी भगवाधारी ट्रेंड चलाया। ये ट्रेन देशभर में नंबर वन ट्रेन कर रहा था। जिसे 415 मिलियन इंप्रेशन मिले। इतना ही नहीं इस हैशटैग से किए गए tweet की पहुंच लगभग 58 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंची।

सीएम योगी ने सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी पर जोरदार हमला बोला…


Up Election 2022: आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव द्वारा भगवा रंग को जंग से जोड़कर उनके खिलाफ दिए गए बयान पर रविवार को जोरदार हमला बोलते हुए यह कहा कि उनका बयान सृष्टि, संत परंपरा एवं सनातन संस्कृति का अपमान है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं भगवाधारी हूं। सीएम योगी की इस हुंकार को जनसभा में जनसमर्थन मिला तथा भीड़ से आवाज गूंजी कि हम भी भगवाधारी हैं। हालांकि जनसभा में काफी देर तक ‘मैं भी भगवाधारी’, ‘हम भी भगवाधारी’ का नारा गूंजता रहा।

उत्तर प्रदेश सरकार ने धान खरीद का समय बढ़ाया, जाने कब तक बेच सकेंगे धान

एक किन्नर के साथ लोगों ने क्या किया जब उसने मोदी के लिए उल्टा सीधा बोल दिया, Chunavi Chakka

मुख्यमंत्री योगी ने कहा हमें गर्व से कहना चाहिए कि हम भगवाधारी हैं.

Up Election 2022: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हर गोरखपुर वासी तथा प्रदेश वासी को गर्व से कहना चाहिए कि हम भी भगवाधारी ही हैं। चूंकि भगवा रंग सृष्टि की उर्जा का रंग है। भगवान सूर्य तथा सूर्योदय की किरणों का यही रंग है। हालांकि इसके साथ ही ऊर्जा देने वाली अग्नि का भी रंग भगवा ही है। सिर्फ यही नहीं वैश्विक मंच से ‘गर्व से कहो हम हिंदू हैं’ का उद्घोषणा करने वाले स्वामी विवेकानंद भगवाधारी ही थी।

Up Election 2022: हमारी यही पहचान है। उन्होंने यह भी कहा कि भगवा रंग पर कटाक्ष करने वाले लोगों का संस्कार उनके बयानों से ही नजर आता है। उन्होंने आगे कहा संगत का काफी असर होता है जैसी संगत होगी वैसे ही विचार होंगे।

Recent Posts