Up Election 2022: एग्जिट पोल में पिछड़े क्या है अखिलेश यादव का प्लान, क्रांति व आंदोलन की बातें क्यों..?

Published by
Up Election 2022

Up Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर आए तमाम एग्जिट पोल में पिछड़ती दिख रही समाजवादी पार्टी ने अब काउंटिंग से पहले धांधली का आरोप लगाया है। खुद ही समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कई गंभीर आरोप लगाए तो उन्होंने इसे लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई बताते हुए क्रांति से भी बदलाव की बात कही है।

Up Election 2022:हालांकि उन्होंने किसान आंदोलन का उदाहरण देकर युवाओं से लोकतंत्र का प्रहरी बनने को भी कहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि यदि चुनाव परिणाम समाजवादी पार्टी के अनुकूल नहीं आए तो क्या पार्टी इसे अस्वीकार करते हुए विरोध करने का अभी से प्लान बना रही है?

किसने कहा अखिलेश ने कहा- दुनिया देखेगी लोकतंत्र को कैसे बचाया जाता है



Up Election 2022: अखिलेश यादव ने यह ट्वीट किया कि आज से, अभी से हर युवा मतदाता अगले 3 दिन तक मत की रक्षा करने के लिए मतगणना केंद्र की किलेबंदी कर दें तथा ढोल-मजीरा लेकर आजादी के अफसाने गए। हालांकि किसानों की तरह उनके लिए भी लोकतंत्र के लंगर लगेंगे तथा दुनिया देखेगी लोकतंत्र को कैसे बचाया जाता है। राजनीति बाबू बल्कि आगे जनबल झुकेगा ही नहीं।

अखिलेश यादव ने दूसरे ट्वीट में लिखा…

भारतीय साहित्य की कुछ ऐसी अद्भुत लेखन जिन्होंने साहित्य के क्षेत्र में बनायीं अपनी अलग पहचान

मुख़्तार अंसारी को क्या बता रहे मऊ के लोग,गुंडा या मसीहा ?



Up Election 2022: दूसरी ट्वीट में अखिलेश यादव ने यह कहा कि वाराणसी में ईवीएम पकड़े जाने का समाचार उत्तर प्रदेश की हर विधानसभा को चौकन्ना रहने का संदेश दे रहा है। मतगणना में धांधली की कोशिश को नाकाम करने के लिए समाजवादी पार्टी गठबंधन के सारे प्रत्याशी तथा समर्थक अपने अपने कैमरों के साथ तैयार रहें। युवा लोकतंत्र तथा भविष्य की रक्षा के लिए मतगणना में सिपाही बने।

आजादी जैसी लड़नी होंगी जंग ‘आखिरी लड़ाई’

Up Election 2022: गौरतलब है कि सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर के साथ लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अखिलेश यादव ने यह कहा कि यह लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है। इसके बाद से तो जिस तरह आजादी के लिए लड़ाई लड़ी गई थी उसी प्रकार आपको और हमें क्रांति करनी पड़ेगी। जबकि मैं तो अपने नौजवानों से अपील करूंगा कि जहां की शान इतने साल बैठे रहे तब जाकर सरकार झुकी, कम से कम 3 दिन लोकतंत्र के प्रहरी बनकर ईवीएम बचाएं।

Share
Published by

Recent Posts