Up Election: पिंडारा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर चुनाव आयोग का चाबुक

Published by
Up Election

Up Election: उत्तर प्रदेश विधानसभा Up Election प्रचार के बीच नेता भाषा की मर्यादा को तार-तार कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के सामने आया है। जहां आपत्तिजनक बयान देने के मामले में शुक्रवार को चुनाव आयोग ने पिंडारा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय पर 24 घंटे का प्रतिबंध लगाया है।

प्रतिबंध की अवधि शनिवार सुबह 8:00 बजे से रविवार सुबह 8:00 बजे तक रहेगी। इस दौरान सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैली रोड शो, साक्षात्कार और जनसंपर्क जैसे किसी भी कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाएंगे। देर रात तहसीलदार ने राय को आदेश की प्रति भी रिसीव करवा दी।

दिया था विवादित बयान

पिंडारा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने राशन वितरण पर आपत्तिजनक बयान दिया था।दरअसल 31 जनवरी को एक जनसभा मे कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने पीएम मोदी और योगी को नमक के साथ जमीन में गाड़ने की बात कही थी। इसके बाद भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कार्रवाई की मांग की थी और जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत भी की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की है।

स्थानीय भाषा में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा था क‍ि ‘अबई देखा कुछ राशन बल्कि दुगुना मिलत बा। ई जहर मिलत हव। ई नमक फेंक दिहा या गोलिया के बोरा में रखले रहिया ओके 07 मार्च के योगी अउर मोदी के संगे जमीन में खनके गाड़ दिहा।’

बाबा की भक्ति में कितना लीन है ये बाबा

दुनिया का सबसे महंगा पानी, एक बोतल की कीमत 44 लाख रुपये ,आखिर क्या है वजह

अवहेलना पर भी होगी कार्रवाई

Up Election आयोग की ओर से इस मामले में उन्हें 23 फरवरी को नोटिस जारी किया गया था। जिसका जवाब उन्होंने 24 फरवरी को दाखिल किया था। संतोषजनक जवाब न मिलने पर उन पर कार्रवाई की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया की “सभी प्रकार के कार्यक्रमों और आयोजनों कि अनुमति तत्काल प्रभाव से 24 घंटे की अवधि के लिए निरस्त किया जाता है।”

साथ ही उन्हें निर्देश भी दिया गया है कि निर्वाचन आयोग के आदेश का अक्षर से पालन सुनिश्चित करें। रोक की अवधि के दौरान अगर आदेश की अवहेलना का कोई तथ्य संज्ञान में आता है तो निर्वाचन आयोग को सूचित किया जाएगा।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भूपेंद्र हुड्डा का होना था, रोड शो

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद भूपेंद्र हुड्डा शनिवार को बनारस आने वाले थे। वह कैंट,शहर उत्तरी और पिंडारा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करने वाले थे।

Up Election

Recent Posts